Fact Check: इंटरनेट ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है। एक क्लिक से हम घर बैठे-बैठे सारे काम कर लेते हैं। लेकिन फायदे के साथ-साथ इंटरनेट के कुछ नुकसान भी हैं। जैसे फेक न्यूज और स्कैम।
इन दिनों सोशल मीडिया के बहुत से प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को भत्ता दे रही है। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
देश की जनता के लिए सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं चलाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार प्रति माह 6 हजार रुपए का भत्ता दे रही है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आप उससे बच कर रहें। यह मात्र एक फर्जी मैसेज है।
इसे भी पढ़ेंःPost Office की ये स्कीम है एफडी से भी बेहतर, मिलेगा 6 लाख रुपए का ब्याज
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 20, 2022
▶️ यह मैसेज फर्जी है
▶️ भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही
▶️ कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें pic.twitter.com/c6XdfStC2z
इस वायरल मैसेज की जांच कर पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी। पीआईबी ने लिखा "एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें।"
किसी वायरल मैसेज के पीछे की सच्चाई जानने के लिए आप इस 918799711259 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप socialmedia@pib.gov.in पर मेल भी भेज सकते हैं। आजकल सरकारी योजनाओं से जुड़े ढेर सारे फेक मैसेज वायरल होते रहते हैं। पीआईबी ऐसे ही मैसेज की जांच करता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंःक्या महिला स्वरोजगार योजना के तहत सच में दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपए? जानने के लिए पढ़ें
किसी भी मैसेज पर विश्वास करने से पहले उसे क्रॉस चेक जरूर करें। साथ ही किसी भी मैसेज के साथ आए लिंक पर भी क्लिक न करें। आजकल ऑनलाइन बहुत सारे स्कैम चलाएं जा रहे हैं। इन मैसेज के मकसद से स्कैमर्स लोगों की सारी जानकारी ले लेते हैं। फिर जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हैं।
अगर आपके पास भी 6 हजार रुपए प्रति माह भत्ता मिलने वाला कोई मैसेज आया है तो उससे बच कर रहें। साथ ही ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Jagran
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।