
पंजाब सरकार ने युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे के खिलाफ एक सशक्त सामाजिक आंदोलन की शुरुआत की है। “रंगला पंजाब” और “युद्ध नशों विरुद्ध” अभियानों के तहत राज्यभर में 3,100 अत्याधुनिक स्टेडियमों के निर्माण का महायोजना शुरू हो चुकी है। इस परियोजना पर 1,194 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जो खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सक्रिय समाज के निर्माण का आधार बनने जा रही है।

योजना के पहले चरण में बड़े गांवों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां अर्ध एकड़ से लेकर चार एकड़ तक क्षेत्र में बहुउद्देश्यीय खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। इनमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स ट्रैक, कबड्डी, क्रिकेट सहित कई खेलों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही बुजुर्गों और महिलाओं के लिए ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक और योग क्षेत्र भी विकसित किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- पंजाब में बिजली व्यवस्था का बड़ा सुधार: मान सरकार की 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना बनी जन-कल्याण का आधार

सरकार का मानना है कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है। मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है, “हर गांव में खेल मैदान होगा तो युवा मैदान की ओर बढ़ेंगे, न कि नशे की ओर।” उनका यह भी कहना है कि पंजाब की नई पीढ़ी खेल के माध्यम से राज्य और देश दोनों के लिए स्वर्णिम भविष्य बना सकती है।
इन स्टेडियमों से न केवल खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एकता भी बढ़ेगी। स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होने से प्रतिभाओं की पहचान होगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का मार्ग भी आसान होगा।
यह परियोजना पंजाब को खेलों में अग्रणी बनाने, नशे पर प्रहार करने और एक नई सामाजिक चेतना विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- पंजाब की शिक्षा को मिला नया आयाम: मान सरकार ने शिक्षकों को दिया ग्लोबल प्लेटफॉर्म, बदली कक्षाओं की तस्वीर
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit- Punjab Government
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।