
8th Pay Commission Fitment Factor: केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस यानी शर्तों को मंजूरी दे दी गई है। कमीशन गठन के बाद ये अपनी सिफारिशें 18 महीने के अंदर प्रस्तुत करेगा। ऐसे में नया वेतनमान 1 जनवरी, 2026 से लागू हो सकता है। हालांकि, पुराने ट्रेंड को देखते हुए सिफारिशों को पूरी तरह इम्प्लीमेंट होने में 2028 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वेतन वृद्धि का मुख्य आधार फिटमेंट फैक्टर होता है, जो मौजूदा बेसिक सैलरी को गुणा करके नई बेसिक सैलरी निर्धारित करता है। बता दें कि पिछले 7वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 2.57 था, लेकिन 8वें वेतन आयोग में इसके 1.83 से 2.86 के बीच रहने का अनुमान है। नीचे लेख में जानिए नए वेतन आयोग के जरिए आपकी सैलरी में कितना पैसा बढ़ने वाला है।

सरकार द्वारा घोषित आठवां वेतन आयोग, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वर्तमान सैलरी स्ट्राक्चर का आकलन करेगा। आठवें वेतन आयोग से पहले, सातवें वेतन आयोग ने एक वेतन मैट्रिक्स पेश किया था जिसने पिछली ग्रेड सैलरी सिस्टम को लेवल से बदल दिया था। पिछले कुछ वर्षों में, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सैलरी स्ट्राक्चर में बदलाव आया है। इसके तहत रक्षा कर्मियों सहित लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट जॉब ही नहीं, सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए भी हैं कायदे-कानून, एक हंसी भी पड़ सकती है भारी
वेतनमान जारी होने के बाद आने वाली बेसिक सैलरी का निर्धारण वर्तमान के बेसिक सैलरी पर फिटमेंट फैक्टर अप्लाई किया जाता है। इसके बाद डीए, एचआरए और टीए सहित प्रमुख भत्ते, अपडेट बेसिक सैलरी के आधार पर गणना की जाएगी।

8वें वेतन आयोग से केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसमें 30-34% की वृद्धि का अनुमान है, जो 1.83 और 2.46 के अनुमानित फिटमेंट फैक्टर के अंतर्गत है। हालांकि, महंगाई भत्ता (डीए) घटक, जो वर्तमान में मूल वेतन का 55% है। आसान भाषा में उदाहरण से समझाए, तो अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है और वेतन फिटमेंट फैक्टर (1.83)के निचले स्तर पर 32,940 रुपये और ऊपरी स्तर (2.46) पर 44,280 रुपये तक बढ़ सकता है। वहीं 50,000 रुपये पाने वाले कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतन निचले स्तर यानी 1.83 फिटमेंट फैक्टर पर 91,500 रुपये और 2.46 फिटमेंट पर 1.23 लाख रुपये तक बढ़ सकता है।
वेतन मैट्रिक्स स्तर |
7वें वेतन आयोग का मूल वेतन | 8वें वेतन आयोग का मूल वेतन (1.83 फिटमेंट फैक्टर) | 8वें वेतन आयोग का मूल वेतन (उच्चतम - 2.46 फिटमेंट फैक्टर) |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-1 | 18,000 रुपये | 32,940 रुपये | 44,280 रुपये |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-2 | 19,900 रुपये | 36,417 रुपये | 48,974 रुपये |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-3 | 21,700 रुपये | 39,711 रुपये | 53,466 रुपये |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-4 | 25,500 रुपये | 46,665 रुपये | 62,850 रुपये |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-5 | 29,200 रुपये | 53,416 रुपये | 71,923 रुपये |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-6 | 35,400 रुपये | 64,872 रुपये | 87,084 रुपये |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-7 | 44,900 रुपये | 82,207रुपये | 110,554 रुपये |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-8 | 47,600 रुपये | 87,168 रुपये | 117,177 रुपये |
| वेतन मैट्रिक्स स्तर-10 | 53,100 रुपये | 97,059रुपये | 130,386 रुपये |
इसे भी पढ़ें- जानिए, सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर लेट आने पर क्या हैं नए नियम?
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik, gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।