herzindagi
image

8th Pay Commission: अगर 18 हजार है बेसिक सैलरी तो 8वां वेतन लागू होने पर कितने बढ़ेंगे पैसे? जानें पूरा गणित

केंद्र सरकार ने बीते दिन यानी 28 अक्तूबर, 2025 को 8वां वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी है। बता दें नया वेतनमान 1 जनवरी, 2026 से लागू हो सकती है। नीचे जानिए कितने फिटमेंट पर 8वां वेतन जारी किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 17:21 IST

8th Pay Commission Fitment Factor: केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस यानी शर्तों को मंजूरी दे दी गई है। कमीशन गठन के बाद ये अपनी सिफारिशें 18 महीने के अंदर प्रस्तुत करेगा। ऐसे में नया वेतनमान 1 जनवरी, 2026 से लागू हो सकता है। हालांकि, पुराने ट्रेंड को देखते हुए सिफारिशों को पूरी तरह इम्प्लीमेंट होने में 2028 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वेतन वृद्धि का मुख्य आधार फिटमेंट फैक्टर होता है, जो मौजूदा बेसिक सैलरी को गुणा करके नई बेसिक सैलरी निर्धारित करता है। बता दें कि पिछले 7वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 2.57 था, लेकिन 8वें वेतन आयोग में इसके 1.83 से 2.86 के बीच रहने का अनुमान है। नीचे लेख में जानिए नए वेतन आयोग के जरिए आपकी सैलरी में कितना पैसा बढ़ने वाला है।

8वां वेतन आयोग क्या है?

8th Pay Commission fitment factor

सरकार द्वारा घोषित आठवां वेतन आयोग, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वर्तमान सैलरी स्ट्राक्चर का आकलन करेगा। आठवें वेतन आयोग से पहले, सातवें वेतन आयोग ने एक वेतन मैट्रिक्स पेश किया था जिसने पिछली ग्रेड सैलरी सिस्टम को लेवल से बदल दिया था। पिछले कुछ वर्षों में, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सैलरी स्ट्राक्चर में बदलाव आया है। इसके तहत रक्षा कर्मियों सहित लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- प्राइवेट जॉब ही नहीं, सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए भी हैं कायदे-कानून, एक हंसी भी पड़ सकती है भारी

8वें वेतन आयोग के जरिए कैसे तय की जाती है सैलरी?

वेतनमान जारी होने के बाद आने वाली बेसिक सैलरी का निर्धारण वर्तमान के बेसिक सैलरी पर फिटमेंट फैक्टर अप्लाई किया जाता है। इसके बाद डीए, एचआरए और टीए सहित प्रमुख भत्ते, अपडेट बेसिक सैलरी के आधार पर गणना की जाएगी।

8वें वेतन आयोग के तहत वेतन वृद्धि

Central government salary hike

8वें वेतन आयोग से केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसमें 30-34% की वृद्धि का अनुमान है, जो 1.83 और 2.46 के अनुमानित फिटमेंट फैक्टर के अंतर्गत है। हालांकि, महंगाई भत्ता (डीए) घटक, जो वर्तमान में मूल वेतन का 55% है। आसान भाषा में उदाहरण से समझाए, तो अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है और वेतन फिटमेंट फैक्टर (1.83)के निचले स्तर पर 32,940 रुपये और ऊपरी स्तर (2.46) पर 44,280 रुपये तक बढ़ सकता है। वहीं 50,000 रुपये पाने वाले कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतन निचले स्तर यानी 1.83 फिटमेंट फैक्टर पर 91,500 रुपये और 2.46 फिटमेंट पर 1.23 लाख रुपये तक बढ़ सकता है।

वेतन मैट्रिक्स लेवल से समझें कितनी बढ़ सकती है सैलरी

वेतन मैट्रिक्स स्तर

7वें वेतन आयोग का मूल वेतन  8वें वेतन आयोग का मूल वेतन (1.83 फिटमेंट फैक्टर)  8वें वेतन आयोग का मूल वेतन (उच्चतम - 2.46 फिटमेंट फैक्टर)
वेतन मैट्रिक्स स्तर-1 18,000 रुपये  32,940 रुपये 44,280 रुपये
वेतन मैट्रिक्स स्तर-2 19,900 रुपये 36,417 रुपये 48,974 रुपये
वेतन मैट्रिक्स स्तर-3 21,700 रुपये  39,711 रुपये  53,466 रुपये
वेतन मैट्रिक्स स्तर-4 25,500 रुपये 46,665 रुपये 62,850 रुपये
वेतन मैट्रिक्स स्तर-5 29,200 रुपये   53,416 रुपये 71,923 रुपये
वेतन मैट्रिक्स स्तर-6 35,400 रुपये 64,872 रुपये 87,084 रुपये
वेतन मैट्रिक्स स्तर-7 44,900 रुपये 82,207रुपये 110,554 रुपये
वेतन मैट्रिक्स स्तर-8  47,600 रुपये 87,168 रुपये 117,177 रुपये
वेतन मैट्रिक्स स्तर-10 53,100 रुपये   97,059रुपये 130,386 रुपये

इसे भी पढ़ें-  जानिए, सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर लेट आने पर क्या हैं नए नियम?

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा?
8वें वेतन आयोग के 1 जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है।
क्या 8वां वेतन आयोग राज्य सरकार के कर्मचारियों पर लागू है?
8वां वेतन आयोग केन्द्र सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।