
सर्दियों के मौसम में न केवल स्मॉग की परेशानी बढ़ सकती है बल्कि बढ़ते एक्यूआई (AQI) के कारण लोगों को कई समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में एयर प्यूरीफायर की मांग बाजार में बढ़ जाती है। मार्केट में लोग हजारों रुपये खर्च करके बेहतरीन प्यूरीफायर तो खरीदते हैं, लेकिन अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे मशीन की हवा साफ करने की क्षमता 50% तक कम हो जाती है। ऐसे में इन गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि एयर प्यूरीफायर की क्षमता किन कारणों से कम हो जाती है। पढ़ते हैं आगे...
यदि आप भी चाहती हैं कि आपका एयर प्यूरीफायर पूरी क्षमता से काम करे, तो इन 7 आदतों को तुरंत सुधारें-
एयर प्यूरीफायर एक बंद कमरे के लिए डिजाइन होता है। ऐसे में यदि खिड़की या दरवाजा थोड़ा सा खुला रहे तो बाहर की प्रदूषित हवा कमरे में आने लगती है। इससे न केवल मशीन पर दबाव बढ़ता है बल्कि कमरे की हवा कभी पूरी तरह से साफ नहीं होती। ऐसे में प्यूरीफायर चलाते समय कमरा पूरी तरह 'सील' रखें, उसे बिल्कुल न खोलें।
-1765968329143.jpg)
ज्यादातर लोग स्पेस बचाने के लिए प्यूरीफायर को दीवार या कोने से सटा देते हैं जबकि ऐसा करना भी गलत है। यह छोटी-मोटी गलती नहीं होती है। बता दें कि एयर प्यूरीफायर को हवा खींचने (Intake) के लिए चारों तरफ से जगह चाहिए होती है। इसे दीवार से कम से कम 2 से 3 फीट दूर रखें ताकि यह चारों ओर से हवा खींच सके।
इसे भी पढ़ें - Air Pollution से फेफड़ों को कैसे सुरक्षित रखें? रोज सिर्फ 60 सेकेंड आजमाएं योग गुरु अक्षर का बताया यह ‘जादुई’ उपाय
प्यूरीफायर में लगे Pre-Filter पर बहुत जल्दी धूल जमने लगती है। ऐसे में यदि आप हर 10 से 15 दिन में वैक्यूम या ब्रश से क्लिन नहीं करतीं, तो Airflow रुक जाता है। ध्यान रखें कि गंदा फिल्टर न केवल बिजली ज्यादा खाता है, बल्कि हवा को सही से साफ नहीं करता।
बता दें कि कई बार घर में खाना पकने या झाड़ू लगने पर प्रदूषण अचानक बढ़ने लगता है। ऐसे समय में 'ऑटो मोड' सेंसर को समझने में समय लग सकता है। जब भी आपको लगे कि हवा ज्यादा खराब है, इसे 15-20 मिनट के लिए 'हाई स्पीड' पर चलाएं, फिर ऑटो पर डालें।
-1765968354270.jpg)
हमारे आसपास प्रदूषण 24 घंटे रहता है। ऐसे में यदि आप इसे सिर्फ रात को चलाती हैं, तो दिन भर की जमा गंदगी को साफ करने में समय लग सकता है। आप इसे कम से कम दिन में 10-12 घंटे जरूर चलाएं।
इसे भी पढ़ें -दिल्ली के अलावा और कहां ले सकती हैं Hot Air Balloon राइड का मजा? जानें लोकेशन-टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ
हवा में मौजूद भारी प्रदूषित कण और धूल अक्सर जमीन के आसपास होती है। ऐसे में प्यूरीफायर को बहुत ऊंचे टेबल या अलमारी पर न रखकर जमीन पर या छोटे स्टूल पर रखें। इससे यह नीचे बैठने वाली गंदगी को भी सोख सकेगा।
क्या आपने फिल्टर बदलने के समय सस्ता या बिना ब्रांड वाला फिल्टर लगाया है? खराब क्वालिटी के फिल्टर बारीक कणों को नहीं रोक पाते। हमेशा असली ब्रांड का फिल्टर ही इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।