herzindagi
cleaning tips for water filter

पानी के फिल्टर में जमी गंदगी अब मिनटों में होगी साफ, यहां दिए गए सिंपल ट्रिक्स आएंगे काम

यदि आप वॉटर फिल्टर को साफ करना चाहती हैं तो बता दें इसके लिए कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-08-09, 17:44 IST

वॉटर फिल्टर को ज्यादातर लोग लंबे-लंबे समय तक साफ नहीं करते, जिसके कारण उसका पानी खराब होने लगता है और उसकी क्वालिटी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वॉटर फिल्टर का काम पानी को न केवल साफ करना है बल्कि गंदगी को दूर करना भी होता है। ऐसे में यदि फिल्टर ही गंदा रहेगा तो गंदगी दूर होने की बजाय और बढ़ जाएगी और जो भी ये पानी पिएगा उसे सेहत से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में वॉटर फिल्टर को समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। बता दें कि वॉटर फिल्टर को कुछ तरीकों से साफ किया जा सकता है। ऐसे में इन घरेलू उपाय के बारे में हर महिला को पता होना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

पेंट का ब्रश आएगा काम

यदि आप पेंट करते हैं तो आपके पास ब्रश तो होगा ही, ऐसे में आप उस ब्रश के माध्यम से फिल्टर के उन कोनों और हिस्सों में पहुंच सकते हैं, जहां पर सफाई नहीं हो पाती है और गंदगी जमा होने लगती है। आप कलर वाले ब्रश पर हल्का सा साबुन या डिटर्जेंट लगाएं और ग्रिल, एज और रिंग आदि जगहों को हल्के-हल्के हाथों से साफ करें।

filter cleaning tips

जब गंदगी हट जाए तो आप गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से न केवल छोटे-छोटे कोनों की सफाई हो सकती है बल्कि जमी हुई गंदगी भी दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें - पानी के फिल्टर में जम रहा है कूड़ा? इन तरीकों से करें साफ

बेकिंग सोडा भी करेगा मदद

बेकिंग सोडा या सेंधा नमक दोनों ही फिल्टर की गंदगी को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में सेंधा नमक या बेकिंग लें और उसमें गुनगुना पानी मिलाएं। अब बने मिश्रण को वॉटर फिल्टर के अंदरूनी हिस्से में लगाएं, उसके बाद हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। ऐसा करने से गंदगी दूर होगी। ध्यान रहे कि बेकिंग सोडा या सेंधा नमक को यदि अच्छे से साफ नहीं किया तो दोनों का टेस्ट पानी में आ सकता है ऐसे में आप फिल्टर को गर्म पानी से अच्छे से 3 से 4 बार धोएं।

filter cleaning tips in hindi

नींबू और सिरके का करें इस्तेमाल

सफेद सिरके के इस्तेमाल से भी फिल्टर में जमा गंदगी को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले गर्म पानी लें और उसमें सफेद सिरके को डालें। साथ में आप नींबू की कुछ बूंदे भी डालें। अब आप दोनों को अच्छे से मिक्स करें। अब 20 मिनट के लिए फिल्टर को उस मिश्रण में डालकर रखें। फिर फिल्टर को अच्छे से साफ पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से न केवल फिल्टर क्लीन हो सकता है बल्कि गंदगी भी साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें - Water Filter की सफाई करने में होती है परेशानी, ये ट्रिक्स आएंगे काम

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।