herzindagi
budget hot air balloon ride places in india know ticket price and all details

दिल्ली के अलावा और कहां ले सकती हैं Hot Air Balloon राइड का मजा? जानें लोकेशन-टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

बलून राइड का मजा यह है कि इसमें आप शहर की खूबसूरती ऊंचाई पर उड़ते हुए देख पाते हैं। खुले आसमान में गुब्बारे के सहारे उड़ना, वाकई एक सपने की तरह लगता है। एडवेंचर शौकीन लोगों के लिए यह एक्टिविटी सबसे खास होती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 16:12 IST

दिल्ली में हॉट एयर बलून राइड की शुरुआत हो गई है। हालांकि, लोगों को यहां बलून राइड का प्राइस ज्यादा लग रहा है। प्रति व्यक्ति बलून राइड के लिए 3000 रुपये देने होंगे। अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ राइड करती हैं, तो यह आपको बहुत महंगा पड़ जाएगा। हालांकि, ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप सस्ते में हॉट एयर बलून राइड का मजा ले सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप बजट में बैलून राइड कर सकती हैं।

राजस्थान

आप जयपुर और पुष्कर में बलून राइड कर सकती हैं। इन राइड में आपको पैकेज का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप आप सेलिब्रेशन, जैसे बर्थडे केक कटिंग या प्रपोजल शूट भी कर पाते हैं।
यहां प्रति व्यक्ति 1500 से 2000 रुपये आपको देने होंगे।

budget hot air balloon ride places in india know ticket price and all details 1

लोनावला

लोनावला में बलून राइड का प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस लगभग 3000 रुपये है। ध्यान रखें कि बच्चों के लिए टिकट प्राइस थोड़ा सस्ता हो सकता है, लेकिन ज्यादा फर्क नहीं होगा। इसलिए, अगर आप बजट में प्लान कर रही हैं, तो यहां जा सकती हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए कहां जाएं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।

इसे भी पढे़ं- दिल्ली में हॉट एयर बैलून राइड का टिकट प्राइस क्या है? जानें कब और कहां ले पाएंगी इस एडवेंचर एक्टिविटी का मजा

कर्नाटक के हम्पी में बैलून राइड

यहां हॉट एयर बैलून राइड आपको महंगी पड़ सकती हैं। हालांकि, नजारों की वजह से यहां का प्राइस ज्यादा है। यहां प्रति व्यक्ति आपको 5000 से 6000 रुपये बलून राइड के देने पड़ सकते हैं। बच्चों के लिए भी टिकट प्राइस में ज्यादा छूट नहीं है।

budget hot air balloon ride places in india know ticket price and all details 2

दिल्ली के अलावा इन जगहों पर राइड लेने का फायदा

  • ऊंचाई से फोर्ट, झील, रेगिस्तान, पहाड़ और खूबसूरत शहर का नजारा देखने को मिलता है। यहां का मौसम दिल्ली के मुकाबले आपको साफ लगेगा।
  • इन जगहों पर फोटोग्राफी, सूर्यास्त और सूर्योदय के समय खास रहती है।
  • हर बजट के हिसाब से अलग-अलग सुविधा मिलती है। सस्ते से लेकर प्रीमियम तक, आप अपनी सुविधा व बजट अनुसार पैकेज चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Hot Air Balloon Ride Tips: हॉट एयर बैलून राइड पर जाने से पहले इन ट्रैवल टिप्स को न करें इग्नोर

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।