आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही पैसे भेजते और लेते हैं और उन्हें अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट भी ईमेल या पेमेंट ऐप्स पर आसानी से मिल जाता है। लेकिन, आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल नहीं करते और वह आज भी बैंक की पासबुक को अपने खाते की जानकारी का सबसे जरूरी रिकॉर्ड मानते हैं। इसकी मदद से वह अपने खाते में आने-जाने वाले पैसों का हिसाब रखते हैं।
ऐसे में अगर पासबुक खो जाए या खराब हो जाए, तो यह परेशानी की बात हो सकती है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों को डुप्लीकेट पासबुक की सुविधा भी देता है। आप बैंक जाकर डुप्लीकेट पासबुक के लिए आवेदन दे सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि अगर आपकी पासबुक खो जाए, तो आपको क्या करना चाहिए और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।
भारत में बैंक पासबुक आज भी क्यों जरूरी है?
भले ही आजकल डिजिटल बैंकिंग का जमाना है, लेकिन कई जगहों पर बैंक की पासबुक एक भरोसेमंद डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल होती है।
- अक्सर सरकारी योजनाओं में सब्सिडी लेने के लिए आपको अपने खाते की पहचान के लिए पासबुक की जरूरत होती है।
- बच्चों के स्कूल या कॉलेज में एडमिशन, पैन कार्ड को खाते से लिंक कराने और पेंशन वगरह में पासबुक को एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
- गांवों और सहकारी बैंकों में लोग आज भी अपने लेन-देन का रिकॉर्ड रखने के लिए पासबुक को हर हफ्ते अपडेट करवाते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें- Bank Documents: झटपट कराना चाहते हैं अपना काम, तो बैंक जाते समय ये 5 डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें
डुप्लीकेट पासबुक के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपकी बैंक की पासबुक खो गई है या गलती से फट गई है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से बैंक जाकर दूसरी पासबुक बनवा सकते हैं। आपको कुछ आसान कदम उठाने होंगे।
- अभी तक बैंकों ने डुप्लीकेट पासबुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा नहीं दी है, इसलिए आपको अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाना होगा।
- लेकिन, उससे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर पासबुक खोने की शिकायत लिखवानी होगी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस स्टेशन से आपको एक रसीद मिलेगी। उसे लेकर आपको बैंक जाना होगा।
- आपको बैंक मैनेजर के पास जाकर पासबुक खोने की शिकायत की रसीद दिखानी होगी और एक हैंडरिटेन एप्लीकेशन देनी होगी, जिसमें आपको अपनी पासबुक खोने की बात बतानी होगी और डुप्लीकेट पासबुक के लिए आवेदन करना होगा।
- बाद में, आपको एप्लीकेशन के साथ अपनी कोई एक सरकारी पहचान पत्र की फोटोकॉपी लगानी होगी। जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि। वहीं कुछ बैंकself attested कॉपी की मांग कर सकते हैं।
- वैसे तो, हर बैंक डुप्लीकेट पासबुक देने के लिए थोड़ी सी फीस लेता है। आमतौर पर यह फीस 75 से 100 रुपये के बीच होती है, जिसमें GST भी शामिल होता है।
- आप चाहें तो उस फीस का पेमेंट कैश या अपने खाते से कर सकते हैं।
- इसके बाद, बैंक आपके एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट्स को चेक करता है और उसी दिन आपको डुप्लीकेट पासबुक दे देता है।
इसे भी पढ़ें- बैंक अकाउंट खुलवाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों