बैंक में किसी भी तरह का लेनदेन या सर्विस पाने के लिए कुछ खास दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी होता है। इसलिए, बैंक जाने से पहले, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपके पास सभी दस्तावेज हैं। इससे आपको किसी तरह की परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा और आपको लाइन में लगने वाली देरी से बचने में मदद मिलेगी।
असल में आज के समय में बैंक खाता होना एक जरूरत बन गया है। बैंक खाते में न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि कई तरह के लेनदेन भी आसानी से किए जा सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ने बैंकिंग को और भी आसान बना दिया है। लेकिन, कुछ कामों के लिए आपको बैंक जाना ही पड़ता है। और इन कामों के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी जरूरत होती है। अगर आप ये दस्तावेज साथ नहीं ले जाते हैं, तो आपका काम अटक सकता है और आपको दोबारा बैंक आना पड़ सकता है। तो चलिए, जानते हैं उन जरूरी दस्तावेजों के बारे में।
1. पासबुक (Passbook)
बैंक में किसी भी काम के लिए जाने पर पासबुक एक खास दस्तावेज होता है। पासबुक आपके बैंक लेनदेन करते समय आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह न केवल आपके खाते की पहचान करता है, बल्कि खाते की सभी जानकारी प्रदान करता है। पासबुक में आपका खाता नंबर, IFSC कोड, शाखा का नाम और पता जैसी महत्वपूर्ण खाता जानकारी होती है। कुछ बैंकिंग लेनदेन, जैसे कि पासबुक प्रिंट करना या खाते का शेष राशि जानना, अभी भी पासबुक के माध्यम से किए जा सकते हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सीमित हो सकती है।
2. पहचान प्रमाण (ID Proof)
बैंक में आपकी पहचान सत्यापित करने यानी वेरिफिकेशन के लिए पहचान प्रमाण की जरूरत होती है। इसके लिए आप इन दस्तावेजों में से कोई एक ले जा सकते हैं। अगर आप नकद में 50,000 रुपये या उससे अधिक जमा करते हैं, निकालते हैं या ट्रांसफर करते हैं, तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा। वहीं, अगर आप 10,000 रुपये या उससे अधिक का चेक भुगतान करते हैं, तो आपको अपना पैन कार्ड जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें: Investment Plan: 30 साल की उम्र तक जरूर कर लें ये 5 काम, नहीं हो सकती पैसों की कमी
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट खाता खोलते हैं, तो आपको पैन कार्ड जमा करना होगा। टैक्स सेविंग FD खोलते हैं, तो आपको अपना पैन कार्ड जमा करना होगा। बैंक से लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको पैन कार्ड सहित कई दस्तावेज जमा करने होंगे। बैंक से बीमा उत्पाद खरीदते हैं, तो आपको पैन कार्ड जमा करना होगा। पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड

3. आधार कार्ड की जरूरत (Need of Aadhar Card)
- डोरमेंट खाता एक्टिवेट करने के लिए
- केवाईसी (KYC) अपडेट करने के लिए
- नया खाता खोलने के लिए
- लोन या क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए
- सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लिए
इसे भी पढ़ें: Side Income Ideas: नौकरी करते हुए भी ऐसे कमा सकते हैं ज्यादा पैसे, जानें क्या करना होगा
4. पते का प्रमाण (Address Proof)
- आपके निवास का सत्यापन करने के लिए पते के प्रमाण की जरूरत होती है। इसके लिए इन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आधार कार्ड (अगर पते के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया हो)
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल (अधिकतर तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)

5. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
अधिकतर बैंक सेवाओं के लिए आपके पास लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है। यह फॉर्म और एप्लिकेशन पर लगाने के लिए इस्तेमाल होता है। कुछ बैंक नए खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट आकार का फोटो जमा करने के लिए कहते हैं। साथ ही बैंक समय-समय पर अपनी केवाईसी प्रक्रिया के तहत ग्राहकों से फोटो जमा करने के लिए कह सकते हैं।
लॉकर किराए पर लेने के लिए आवेदन करते समय फोटो जमा करना जरूरी हो सकता है। वहीं, कुछ बैंक नई चेक बुक जारी करने के लिए फोटो जमा करने के लिए कह सकते हैं। इन सबके अलावा कुछ बैंकों को फॉर्म के साथ पासपोर्ट आकार का फोटो जमा करने की जरूरत होती है, जैसे कि पता बदलने का फॉर्म या खाते में नामांकन फॉर्म।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों