herzindagi
how to use jackfruit peel for fertiliser

कटहल के छिलके से पौधों के लिए ऐसे बनाएं नेचुरल खाद

Use Jackfruit Peel For Fertiliser: कटहल के छिलके को फेंकने की जगह आप आसानी से घर पर नेचुरल खाद बना सकते हैं।   
Updated:- 2023-05-12, 13:39 IST

Use Of Jackfruit Peel: कटहल एक ऐसी चीज है जिसे कई लोग कच्चा खाना पसंद करते हैं तो कई लोग पका हुआ कटहल खाना पसंद करते हैं। यह एक ऐसी सब्जी भी है जिसे कई लोग मिनी चिकन के नाम से भी जानते हैं। इसलिए कई लोग चिकन बिरयानी की जगह कटहल बिरयानी खाना पसंद करते हैं।

लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि कटहल के छिलके को कचरा समझकर फेंक दिया जाता है। ऐसे में अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आप कटहल के छिलके से पौधों के लिए नेचुरल खाद बनाना चाहेंगे तो फिर आपका क्या जवाब होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से घर पर कटहल के छिलके से नेचुरल खाद बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

कटहल के छिलके से खाद बनाने का तरीका

tip to use jackfruit peel for fertiliser

घर पर कटहल के छिलके से खाद बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी ताकि आप आसानी से खाद बना सकें।

सामग्री

  • कटहल के छिलके-200-300 ग्राम
  • बची हुई चायपत्ती- 2 कप
  • पानी-2 कप
  • बचे हुए चावल-1 कप
  • गाय का गोबर- 2 कप
  • गमला-1 मिट्टी का

इसे भी पढ़ें:कब्ज की समस्या को दूर करने वाला यह पौधा आप भी गार्डन में लगाएं

खाद बनाने का तरीका

how to use jackfruit peel for fertiliser at home

  • सबसे पहले कटहल के छिलके को छोटे-छोटे पीस में काटकर 1-2 दिन के लिए धूप में रख दें।
  • अगले दिन छिलके में बची हुई चायपत्ती, चावल और गाय के गोबर को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • अब इसमें 1-2 कप पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।(Herbs Plants के लिए बेस्ट 3 ये खाद)
  • सामग्री मिक्स करने के बाद मिश्रण को गमले में डालकर अच्छे से ढककर 2-3 सप्ताह के लिए छोड़ दें।
  • नोट: आप चाहें तो 3 सप्ताह से अधिक समय के लिए भी मिश्रण को ढककर रख सकते हैं, क्योंकि मिश्रण जितना पुराना होगा खाद उतनी ही सही बनेगी।
  • तीन सप्ताह बाद मिश्रण को खाद के रूप में तैयार हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

खाद इस्तेमाल करने का तरीका

ways to use jackfruit peel for fertiliser

  • इस नेचुरल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल पौधों के लिए आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
  • सबसे पहले पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लें।
  • मिट्टी लूज करने के बाद खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और मिट्टी को बराबर कर दें।
  • नोट: कटहल की खाद को पौधों में सप्ताह में एक बार से अधिक न डालें।
  • पौधे में खाद डालने के बाद पानी जरूर डालें।

इसे भी पढ़ें:DIY: पौधे के झड़े हुए पत्तों को न समझे बेकार, बना सकते हैं नेचुरल खाद

खाद इस्तेमाल करने के फायदे

how to use jackfruit peel for fertiliser tips

  • घर पर तैयार इस नेचुरल खाद के इस्तेमाल से फल-फूल से लेकर सब्जी के पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होगी और फल-फूल भी अधिक होंगे।
  • कटहल की खाद से पौधे की जड़ भी मजबूत होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।