herzindagi
how to use banana peel for home cleaning kele ke chilke ka kya karen

How to Use Banana Peel: अरे! केला खाने के बाद छिलका क्यों फेंक रही हैं आप? जानें यह कैसे घर के कई काम को आसान बना देगा आसान

Banana Peel Uses: अगर आप केले के छिलके को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में डाल दें। यह नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह काम आ सकता है। ऐसे कई फल और सब्जियों के छिलके हैं, जो पौधों में खाद की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 17:28 IST

केला खाने के बाद छिलका अगर यूज किया जा सकता है, तो इसे फेंकने की क्या जरूरत है। केले के छिलके में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो आपके घर के कई काम को आसान बना देते हैं। इसमें सबसे बड़ी खासियत यह है कि केले के छिलके से आप चमकदार चीजों की चमक का ख्याल रख सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ हैक्स बताने वाले हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप केले के छिलकों को कभी फेकेंगी नहीं।

कांच वाला गैस चूल्हा करें साफ

  • केले के छिलके की मदद से कांच वाले गैस चूल्हे को भी साफ किया जा सकता है।
  • इससे गैस की चमक तो बनी रहती है, साथ ही आपको सफाई के लिए किसी केमिकल का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ता।
  • आप पहले केले के छिलके को गैस पर रगड़ें और फिर हल्के गीले कपड़े से गैस साफ करें।
  • आप देखेंगी की रोज की सफाई के मुकाबले यह ज्यादा चमकेगा।

how to use banana peel for home cleaning kele ke chilke ka kya karenas

केले के छिलकों का क्या करें?

  • क्या आपने कभी सोचा है कि आप केले के छिलकों का यूज जूतों की पॉलिश के लिए हो सकता है।
  • इसके लिए पहले आपको जूते साफ करना होगा।
  • आप केले का छिलका लें और और उसके अंदरूनी हिस्से से चमड़े के जूतों को हल्के हाथों से रगड़ेंय़
  • इससे जूतों में चमक आती है, क्योंकि यह चिकना और मुलायम होता है।
  • जूतों को साफ करने के बाद आप एक साफ कपड़े से इसे अच्छे से साफ कर लें।
  • इससे नमी निकल जाएगी और जूते में नैचुरल ग्लो आ जाएगा।
  • यह बिना किसी केमिकल या शू पॉलिश से साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है।

इसे भी पढ़ें- पौधे में साल भर आते रहेंगे फूल, बस आपको डालना है 1 ग्लास ये लिक्विड

how to use banana peel for home cleaning kele ke chilke ka kya karensdv

कांच और शीशे की सफाई

  • केले के छिलकों से कांच और शीशे की सफाई करना भी आसान होता है।
  • इससे आपको पानी या कपड़े की मदद से आपको ज्यादा रगड़ने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • आप पहले शीशे को केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से से रगड़ें।
  • इसके बाद आप पानी डालें।
  • अब आपको शीशे पर कपड़ा मारने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि चिकनाई की वजह से पानी शीशे से गिरेगा और शीशा नए जैसा चमकेगा।

इसे भी पढ़ें- संतरे के छिलके को धूप में सुखाने से आसान हो जाएंगे घर के कई काम, जानें कैसे

इसके अलावा आप केले के छिलके से फर्नीचर पॉलिश और मेटर की चीजें भी साफ कर सकती हैं। इसकी चिकनाहट से ऐसी चीजों की चमक नजर आने लगती है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।