घर के कामकाज में अक्सर अमोनिया का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरह का क्लीनिंग केमिकल है। जिद्दी दाग-धब्बे या फिर फ्लोर की सफाई आदि इन सब कामों के लिए अमोनिया का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा कई लोग बर्तन को चमकाने के लिए भी अमोनिया का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में अगर आप बाथरूम की सफाई, बाथरूम से कीड़ों को भगाने या फिर नल आदि चीजों में लगी जंग की परेशानी को आसानी से दूर करने के लिए किसी बेहतरीन क्लीनर लिक्विड का उपयोग करना चाहती हैं तो आप अमोनिया का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए। इसके इस्तेमाल के वक्त हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें। तो चलिए जानते हैं अमोनिया से जुड़े इन हैक्स के बारे में-
बाथरूम टाइल्स की सफाई के लिए अमोनिया एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। कई बार अन्य चीजों से बाथरूम टाइल्स की सफाई करने के बाद भी टाइल्स पीले दिखने लगते हैं लेकिन अमोनिया से साफ करने के बाद इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बाथरूम टाइल्स की सफाई के लिए एक लीटर पानी में 1/3 कप अमोनिया को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। अब इस मिश्रण को टाइल्स पर अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए। इससे बाथरूम की टाइल्स चमक उठेगी।
किचन सिंक से लेकर बाथरूम सिंक में सबसे अधिक ड्रेन फ्लाई लगते हैं। समय पर बाथरूम सिंक की सफाई नहीं करने पर ये कीड़े घर के अन्य हिस्सों में भी फ़ैल जाते हैं। ऐसे में बाथरूम सिंक की सफाई और ड्रेन फ्लाई की परेशानी को दूर करने के लिए आप अमोनिया का उपयोग कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार ज़रूर करें। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:इन बाथरूम आर्गेनाइजेशन हैक्स को जानने के बाद आपका काम हो जाएगा बेहद आसान
बाथरूम का नल हो या फिर शावर हेड। इन दोनों चीजों पर कई बार जंग लग जाती है और उसे हटाने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में अमोनिया की मदद से आप उस जंग को आसानी से हटा सकती हैं। इसके इस्तेमाल से ये दोनों चीजें एकदम नई दिखाई देंगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
बाथरूम में नहाते समय या फिर किसी अन्य वजह से दीवार पर हार्ड वाटर के निशान पड़ जाते हैं जिन्हें कई बार हटाने में परेशानी भी होती है। ऐसे में अगर आप भी खिड़की, शीशा, सिंक, नल आदि चीजों से हार्ड वाटर निशान को कुछ ही देर में हटाना चाहती हैं तो आप अमोनिया का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक लीटर गुनगुने पानी में 1/4 कप अमोनिया को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और स्प्रे बोतल में भर लीजिए। अब निशान वाली जगह पर अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर बार फ्रेश कपड़े से पोंछ लीजिए। इससे निशान आसानी से निकल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:इन ट्रिक्स से घर का बाथरूम भी बन जाएगा कुछ ख़ास
बाथरूम टाइल्स की सफाई, जंग निकालने, हार्ड वाटर मार्क्स की सफाई और ड्रेन फ्लाई की समस्या को दूर करने के अलावा भी अमोनिया को कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से टॉयलेट सीट की सफाई और क्रिस्टल ग्लास की सफाई भी आप कर सकती हैं। इसके अलावा बाथरूम की नाली से निकलने वाले कीड़े को दूर भगाने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,thespruce)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।