herzindagi
hibiscus leaf curl disease

Gardening Hacks: गुड़हल की पत्तियां सिकुड़ने लगी हैं, तो इन हैक्स से करें ठीक

गुड़हल के पेड़ आपको आसानी से ज्यादातर घरों में मिल जाएंगे। गुड़हल के फूल देवी-देवताओं को भी बेहद प्रिय है। खासकर देवी दुर्गा जी को गुड़हल का फूल बहुत पसंद है।
Updated:- 2023-11-06, 12:53 IST

लाल, सफेद और गुलाबी रंग के गुड़हल के पेड़ आसानी से आपको कहीं भी मिल जाएगी। बारिश के दिनों के बाद अक्सर आपने देखा होगा की गुड़हल के पेड़ में खूब सारे फूल लगने के बाद अचानक सितंबर नवंबर के महीने में पत्ते सिकुड़ने लगते हैं। यह समस्या सभी गुड़हल के पेड़ के साथ आती है। लोग पत्तों में लगे इस बीमारी से निजात पाने के लिए पत्ते और टहनियों की कटाई से लेकर उसमें तरह तरह के दवा और खाद डालने तक कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन इससे भी पत्तों में लगी बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाती है। धीरे-धीरे यह बीमारी एक पत्ते से पूरे पेड़ में फैल जाती है और जल्दी उपचार न करने पर फूल खिलना बंद हो जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको गुड़हल की पत्तियों में लगी इन बीमारी को ठीक करने के लिए एक तरीके बताएंगे, जिससे आपको पत्तियों में लगी बीमारी से निजात मिल सकती है। 

पत्तियां सिकुड़ती क्यों है? जानें कारण

hibiscus leaf curl disease treatment ()

बारिश के बाद ही ये समस्या आती है, यह पत्तों में लगने वाली आम बीमारी है। साथ ही बारीश के कारण पत्तों में मौजूद माइक्रो न्यूट्रिशन पानी के साथ डिसॉल्व हो जाते हैं। इसलिए बारिश के बाद गुड़हल के पत्तों में ये समस्या आती है। इसके अलावा मिर्च, टमाटर और गुलाब के पत्तों में भी कर्ल डिशिज की शिकायत बेहद आम है। ऐसे में आप कर्ल हुए पत्तों के पीछे भाग को छूकर देखें कि उनमें कोई पाउडर है या नहीं। यदि पाउडर है तो पत्तों में वायरस आ गए हैं, जो पत्तियों और कलियों की ग्रोथ में रुकावट ला रहे हैं।

इस तरह से पाएं कर्ल डिजीज से छुटकारा 

curl disease treatment

कर्ल डिजीज से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं। नीम का तेल भी तभी काम करेगा, जब पत्तों में ज्यादा रोग न फैला हो। रोग या वायरस यदि पत्तों में बहुत ज्यादा फैल गया है, तो आप मार्केट से पौधों के लिए ये दवा लेकर बीमारी को दूर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Gardening Hacks: पौधों से कीड़े हो जाएंगे कोसों दूर, दालचीनी का ऐसे करें यूज

Confidor: यह दवा आपको खाद भंडार या फिर ऑनलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए स्प्रे बॉटल में एक लीटर पानी लें।

यह विडियो भी देखें

पानी में चालीस बूंद Confidor लिक्विड डालें। Confidor डालने के बाद पानी का रंग सफेद हो जाएगा। अब पूरे पेड़ में पानी का छिड़काव करें। शुरुवात में पहले हफ्ते में दो दिन फिर जब पत्ते ठीक हो जाए तो 15 दिन में एक बार इस दवा का छिड़काव करें।

NOTE: यह दवा कैमिकल बेस है इसलिए इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें। 

इसे भी पढ़ें: गुड़हल के फूल में आ रही है चीटियां, तो इन हैक्स की लें मदद


अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।