herzindagi
image

गार्डन में लगाएं मां दुर्गा के प्रिय इस फूल का पौधा, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि; जानें उगाने का सही समय और तरीका

अगर आपके बगीचे में गुड़हल का पौधा नहीं लगा है, तो इस नवरात्रि इसे जरूर लगाएं। बता दें कि इसे मां दुर्गा का प्रिय फूल माना जाता है और इसे घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि गुड़हल का पौधा घर में सुख-समृद्धि लाता है। नीचे जानें इस लगाने का सही समय और तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-09-23, 16:08 IST

How to grow hibiscus from cutting: घर को हरा-भरा और सुंदर रखने के लिए अधिकतर लोग अपने बगीचे में पेड़-पौधे लगाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब तो अधिकतर लोग जगह कम होने पर गार्डनिंग के लिए छत का चुनाव करते हैं। इसमें वह गेंदा, गुलाब और कई फूल जो आसानी से हल्के और छोटे गमले में ग्रो कर जाएं। इसके साथ ही लोग घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए तुलसी, शमी और बेलपत्र का पौधा लगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गुड़हल का पौधा सकारात्मक ऊर्जा लाता है। साथ ही यह माता रानी का प्रिय पुष्प है। अगर आप इस पौधे को अपने बगीचे में लगाना चाहती है या प्लान कर रही हैं, तो बता दें कि आप इसे कटिंग से लगा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसे उगाने का सही समय और तरीका क्या है।

गुड़हल को कटिंग से कैसे ग्रो करें?

gardening with hibiscus

कटिंग से गुड़हल को ग्रो करने के लिए सबसे अहम यह है कि इसकी कटिंग कैसे है। अगर कटिंग को गलत तरीके के काटा है, तो प्लांट को ग्रो होने में दिक्कत या खराब भी सकता है।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल, डालें ये 4 तरह की खाद... हर डाल पर आएंगी चार-चार कलियां

टहनी का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें

गुड़हल के पौधे से स्वस्थ और मजबूत लगभग 6 से 8 इंच लंबी टहनी का चुनाव करें। बता दें कि टहनी न तो बहुत ज्यादा पुरानी और न ही नई होनी चाहिए। एक पेंसिल जितनी मोटी कटिंग काटें। साथ ही ध्यान दें कि इसमें कम से कम 2 से 3 गांठें हो। इसके बाद टहनी के निचले हिस्से की सभी पत्तियां हटा दें और ऊपर की तरफ सिर्फ 2-3 पत्तियां रहने दें।

कटिंग करने के बाद क्या करें?

how to propagate hibiscus

कटिंग तैयार करते समय एक तेज और साफ चाकू लें। अब टहनी को नीचे से 45 डिग्री के कोण पर काटें। अगर आपके पास रूटिंग हार्मोन है, तो कटिंग के निचले सिरे को उसमें डुबो दें। अगर नहीं, तो इस कटिंग को दालचीनी पाउडर या शहद में डुबोकर रखें।

गुड़हल की कटिंग लगाने का तरीका

  • कटिंग के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार करें।
  • इसके लिए 50 प्रतिशत नॉर्मल मिट्टी लें।
  • इसके बाद 30 प्रतिशत रेत या कोकोपीट लें।
  • अब इसमें 20 प्रतिशत गोबर की खाद मिलाएं।
  • इसके बाद इस मिट्टी को गमले में भरकर उसमें  कटिंग को दबाएं।
  • फिर पानी का छिड़काव करें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे।

गुड़हल लगाने का सही समय

hibiscus cuttings

गुड़हल का पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी-मार्च और जुलाई-अगस्त होता है। इन महीनों में मौसम न तो बहुत गर्म होता है और न ही बहुत ठंडा, जिससे पौधे को जड़ें जमाने और बढ़ने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें-  गुड़हल के पौधे में डालें 5 रुपये वाली इस एक हरी चीज का घोल, हरा-भरा रहने के साथ दूर रहेंगे कीड़े

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।