गुड़हल के फूल में आ रही है चीटियां, तो इन हैक्स की लें मदद

गुड़हल का फूल बेहद खूबसूरत होता है और देवी-देवताओं को भी बेहद प्रिय होता है। दिखने में बेहद खूबसूरत इस फूल के पेड़ को लगाने के बाद खास देखभाल की आवश्यकता होती है।

 
ant removing tips from hibiscus flower,

गुड़हल के रंग-बिरंगे फूल आमतौर पर हर कहीं देखने को मिल जाते हैं। गुड़हल के फूल लाल, सफेद, गुलाबी और दूसरे रंग में खिलते हैं। लगभग सभी घरों में मौजूद गुड़हल के इस पौधे की सबसे बढ़िया खासियत यह है कि यदि इसका पेड़ स्वस्थ है या पेड़ किसी तरह के रोग से ग्रसित नहीं है तो इसके पेड़ में इतने सारे फूल खिलते हैं, जिसे आप एक साथ तोड़ भी नहीं सकते। वहीं यदि यह पेड़ किसी रोग से ग्रसित या पेड़ में चीटियां लगी हो तो इस पेड़ में फूल न के बराबर बहुत मुश्किल से खिलते हैं। गुड़हल के पेड़ की एक परेशानी यह भी है कि इसमें बहुत जल्दी कीड़े और चीटियां लग जाती है, जो कि पत्ते और डालियों में तो होती ही हैं, साथ ही फूल के कलियों और जहां से फूल खिलने वाले हैं वहां पर जम जाती है। गुड़हल के पेड़ में मैनी नामक कीड़े भी जम जाते हैं, जो कि पेड़ में फूल खिलने से रोकते हैं।

mealy bugs in hibiscus plant

पेड़ में एक बार सफेद रंग के कीड़े और चीटियां लग जाती हैं, तो फिर उसे निकालना और हटा पाना बहुत मुश्किल होता है। लोग तरह तरह के होममेड स्प्रे और बाजार से भी महंगे कीटनाशक का उपयोग करते हैं, ताकी कीड़े हटा सकें। बहुत से लोग अपने पेड़ पौधों के लिए महंगे कीटनाशक अफोर्ड नहीं कर सकते हैं, जिससे उनके गुड़हल के पेड़ धीरे धीरे चीटियों और दूसरे कीड़े मकोड़े के आतंक से ग्रस्त होकर सूखने लगते हैं। यदि आप अपने गुड़ के फूल को स्वस्थ देखना चाहते हैं, तो बस इस सस्ते ट्रिक को अपनाएं और चीटियों के आतंक से छुटकारा पाएं।

डेटॉल और हींग का स्प्रे

hibiscus tree caring tips

चीटियों के आतंक से राहत पाने के लिए आप डेटॉल और हींग (हींग के फायदे) का बढ़िया स्प्रे बनाकर छिड़के इसकी महक से चीटियां पेड़ और कली के आस पास से भाग जाएंगी। स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए एक छोटा स्प्रे बॉटल जिसमें एक गिलास पानी भर लें। अब पानी में 2-4 चम्मच डेटॉल और आधा चम्मच हींग डालकर पानी में मिला लें। अब इसे अच्छे से मिक्स करके गुड़हल के पौधे में छिड़कें। इस उपाय को हफ्ते में 2 बार करते रहें जब तक चींटी भाग न जाए।

इसे भी पढ़ें: 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

तेज पत्ता रखें

hibiscus plant and black insects

गुड़हल के पौधे की जड़ के पास तेज पत्ता (तेज पत्ता के उपाय) रखें इसकी महक से भी चींटी दूर भागते हैं।

दालचीनी के पानी से करें स्प्रे

एक स्प्रे बॉटल में दालचीनी (दालचीनी के फायदे) डालकर रातभर के लिए भिगो लें, फिर इस पानी को अच्छे से गुड़हल के पौधे में छिड़कें। इस स्प्रे को भी हफ्ते में 2 दिन छिड़कें, जब तक चीटियों का आतंक खत्म न हो जाए।

इसे भी पढ़ें: घर और गार्डन से व्हाइट कीड़ों को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP