जनवरी की ठंड के बीच बगीचे में करें ये 3 उपाय, कोहरा और पाला में भी सुरक्षित रहेगा हर पौधा

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही हैं। ऐसे में कोहरे, पाला और धूप की वजह से अक्सर पौधों की ग्रोथ रूक जाती है। चलिए जानते हैं इन्हें सुरक्षित रखने के क्या हैं उपाय-
image

दिसंबर और जनवरी के महीने में भीषण ठंड देखने को मिलती है। यह मौसम न केवल इंसानों के लिए बल्कि पेड़-पौधों के लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है। इस समय पड़ने वाला पाला, कोहरा और ठंडी हवाएं अक्सर पौधों की ग्रोथ के लिए हानिकारक साबित होता है। इसके अलावा कई बार कुछ हरे-भरे पौधे भी इसकी चपेट में आकर खराब हो जाते हैं। हालांकि अगर आप सही देखभाल और उपाय करें, तो प्लांट्स को सर्दियों में भी बचाकर रख सकती हैं। अगर आप अपने बगीचों को सर्दी के बीच में फूलों और फलों से लदा हुआ देखना चाहती हैं, तो जनवरी की ठंड में पौधे में ये तीन काम करना न भूलें। इस लेख में आज हम आपको उन तीन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप प्लांट्स को हेल्दी रख सकते हैं।

मल्चिंग का रखें खास ध्यान

How to take care of rose plants in cold

पौधों को ठंडी हवा और कोहरे से बचाने के लिए मल्चिंग करना बेहद जरूरी है। यह प्रक्रिया मिट्टी में नमी को बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ ही ठंडी हवाओं से भी पौधों को सुरक्षा प्रदान करता है। मिट्टी की निराई-गुड़ाई का खास ध्यान दें ताकि खरपतवार आपके पौधे को खराब न कर सकें।

पानी का रखें उचित ध्यान

सब्जियों के पौधों और फूलों को सर्दी से बचाने के मिट्टी में उचित नमी बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए समय-समय पर हल्का पानी देते रहें। बता दें, हल्की सिंचाई से तापमान में संतुलन बना रहता है और साथ ही प्लांट की ग्रोथ भी अच्छी रहती है। लेकिन ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो। जड़ों के पास पानी जमा होने की वजह से पौधे खराब भी हो सकते हैं।

कंडेका करें धुआं

How to take care of plants in cold

अगर आपके बगीचे में लगे पौधों को कोहरा और पाले से नुकसान हो रहा है, तो इससे बचाने के लिए अगर संभव हो तो गोबर के उपले को जलाकर पौधों के पास धुआं करें। ऐसा करने से पौधों के आस-पास का तापमान बना रहता है। साथ ही पौधों पर कोहरा और पाले का असर नहीं होता है। इसके अलावा पौधों को पाले से बचाने के लिए रात के समय उन पर कवर या फॉयल शीट से ढक दें।

इसे भी पढ़ें-ठंड और ओस में भी हरा-भरा रह सकता है बथुआ का पौधा, बस सरसों की खली के साथ डालें यह चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP