
सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। इस मौसम में जहां हमारे रूटीन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। वहीं पेड़ पौधों में भी कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। ठंडी हवा और कम तापमान के कारण कई पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है। गुलाब भी उन्हीं में से एक है, लेकिन अगर सही तरीके अपनाए जाएं तो इस मौसम में भी गुलाब का पौधा तेजी से बढ़ सकता है और खूब फूल दे सकता है।
अगर आपके घर की बालकनी या गार्डन में गुलाब का पौधा नहीं है और आप सोच रही हैं कि ठंड में इसे कैसे लगाएं, तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है। हम आपको बताएंगे कि गुलाब के फूल की टहनी से आप कैसे पौधा उगा सकती हैं। साथ ही पौधे की देखभाल करने की भी पूरी जानकारी देंगे। इससे गमले में फूल भरा रहेगा। आइए जानते हैं-
-1762417110492.jpg)
गुलाब का पौधा उगाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों की शुरुआत (अक्टूबर के आखिरी से नवंबर) और जनवरी का होता है। इसे लगाने के लिए ऐसे फूलों की टहनी चुनें जिस पर हाल ही में फूल खिल चुका हो और झड़ गया हो, या फिर वो टहनी जो लगभग 6 से 8 महीने पुरानी हो। टहनी की मोटाई लगभग एक पेंसिल जितनी होनी चाहिए। पौधे से लगभग 6 से 8 इंच लंबी टहनी काट लें। काटते समय टहनी के निचले हिस्से पर 45 डिग्री का तिरछा कट लगाएं।
ध्यान रहे कि टहनी में एक गुलाब का फूल भी होना चाहिए। अब कटिंग के निचले हिस्से से सभी पत्ते और कांटे हटा दें। ऊपरी सिरे पर केवल दो से तीन पत्तियां और एक फूल रहने दें। अब कटिंग के निचले, तिरछे कटे हुए हिस्से को रूटिंग हार्मोन पाउडर (Rooting Hormone Powder) में हल्का सा डुबोएं। ये बाजार में आसानी से मिल जाता है। रूटिंग हार्मोन की जगह आप कटिंग के निचले हिस्से पर एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं।
अब एक छोटा सा गमला लें और उसमें मिट्टी भरें। ध्यान रहे कि मिट्टी से पानी आसानी से बाहर निकल जाना चाहिए। इसके बाद कटिंग को मिट्टी में इतना गहरा दबाएं कि उसका दो-तिहाई हिस्सा मिट्टी के अंदर चला जाए। अब गमले को हल्का पानी दें ताकि मिट्टी बैठ जाए। गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां सीधी, तेज धूप न पड़े, लेकिन तेज रोशनी बनी रहे। कटिंग को ढककर नमी वाला माहौल दें, इससे जड़ों का ग्रोथ तेजी से होता है। मिट्टी को हमेशा हल्का नम रखें। जब ऊपरी मिट्टी छूने पर सूखी लगे, तभी दोबारा पानी दें।
इसे भी पढ़ें: एक गुलाब का फूल बदल सकता है आपका जीवन, जानिए कैसे
सर्दियों में गुलाब के पौधे को हर रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती है। ठंड के मौसम में हफ्ते में एक या दो बार ही पानी डालें। अगर मिट्टी सूखी दिखे तभी पानी दें। बहुत ज्यादा पानी डालने पर जड़ें गल सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है।
-1762417124030.jpg)
गुलाब के पौधे में फूल ज्यादा आएं इसके लिए खाद देना जरूरी है। हर 15 दिन में एक बार जैविक खाद (जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट) डालें। आप चाहें तो फलों और सब्जियों के छिलके भी मिट्टी में मिला सकती हैं। इससे पौधे को नेचुरल पोषक तत्व मिलेंगे। पौधे की टहनियों को समय-समय पर काटते रहें ताकि नई कलियां निकलें।
अगर आप गुलाब के पौधे को धूप में रखेंगी तो उसकी ग्रोथ और बेहतर होगी। कोशिश करें कि उसे दिन में कम से कम 4 से 5 घंटे की धूप जरूर मिले। सर्दियों में थोड़ी सी देखभाल और सही समय पर पानी व खाद डालकर आप अपने गुलाब के पौधे से डबल ग्रोथ पा सकती हैं। बस ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा हल्की और हवादार रहे, और पानी देने में जल्दबाजी न करें। कुछ ही हफ्तों में आपका गार्डन महकते गुलाबों से भर जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Jasminum Auriculatum: घर आंगन को खुशबू से महका देगा ये फूल, जानें लगाने का सही तरीका
इन तरीकों से आप भी गुलाब के पौधे को फूलों से भर सकती हैं। इससे आपका गार्डन महकता हुआ नजर आएगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।