Gardening Tips for Winters: कई लोग होम गार्डनिंग के बेहद शौकीन होते हैं और अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए लोग इसमें हर तरह के फूल और सब्जियों के पौधे लगाते हैं, लेकिन सर्दियां आते ही यह पेड़-पौधे पर भी भारी पड़ने लगते हैं। इस मौसम में पौधों की अच्छी देखभाल की जरूरत होती है।
सर्दी के दिनों में अधिक कोहरे और धूप ना निकलने की वजह से ज्यादातर पौधे सूखने लगते हैं। वहीं, कोहरे के कारण पत्तियां भी खराब होने लगती हैं। आपकी छोटी सी गलती भी पौधों के लिए खतरा बन सकती है। ऐसे में, पौधों को ठंड से बचाने के लिए लोग कई तरह के खाद आदि का इस्तेमाल करते हैं, पर कोई खास असर नहीं होता है।
अगर आप भी होम गार्डनिंग करते हैं और सर्दियों से पहले अपने पौधों को दुरुस्त करने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं। इनकी मदद से आप न सिर्फ पौधों को बचा सकते हैं, बल्कि सर्दियों में गार्डन को हरा-भरा भी बना सकते हैं।
सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले ही पौधों को ट्रिम कर दें, ताकि उन्हें कोहरे और ओलों से बचाया जा सके। ऐसा करके आप अपने पौधों को ठंड से सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं, सर्दियों के बाद पतझड़ के मौसम में पौधे आसानी से विकास भी कर सकेंगे। ध्यान रखें कि ठंड के समय पौधों को एक जगह से दूसरी जगह ना लगाएं। इससे आपका पौधा मर सकता है।
इसे भी पढ़ें- घर में पीसकर खानी है पुदीना की चटनी? तो पौधे में खाद देते समय रखें इन बातों का ध्यान...मिलेंगी एकदम हरी-हरी पत्तियां
सर्दियों में पौधों को धूप मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में, अगर आपने गार्डन में त्रिपाल लगा रखा है, तो उसे हटा दें। साथ ही, पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां उन्हें पर्याप्त धूप मिले। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सर्दी के मौसम में पौधे हाइबरनेशन मोड में रहते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में, अगर मिट्टी सूखी हो तभी पौधों में पानी डालें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- घर में पीसकर खानी है पुदीना की चटनी? तो पौधे में खाद देते समय रखें इन बातों का ध्यान...मिलेंगी एकदम हरी-हरी पत्तियां
सर्दियों से पहले पौधों को जैविक खाद दें। इससे पौधों को पोषण मिलेगा और वे सर्दी के मौसम को आसानी से झेल सकेंगे। फिर, सर्दियों में पौधों को खाद की जरुरत नहीं होगी। वहीं खाद का इस्तेमाल करते समय इसे अच्छी तरह से डायल्यूट कर लें, तभी पौधों में डालें। इससे पौधे खराब नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें- घर में पीसकर खानी है पुदीना की चटनी? तो पौधे में खाद देते समय रखें इन बातों का ध्यान...मिलेंगी एकदम हरी-हरी पत्तियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।