Easy Hacks : Blankets को स्टोर करने के ये आसान तरीके आएंगे आपके काम

आप कंबलों को कैसे स्टोर करती हैं? अगर कुछ तरीके और जानना चाहें तो इस आर्टिकल को पढ़कर ब्लैंकेट्स स्टोर करने के टिप्स जान लें।

 
tips to store blankets without closet

दिसंबर आने से पहले ही लोगों ने कंबलों को लेना शुरू कर दिया होता है और अब तक तो रजाई भी निकल चुकी होगी। कुछ लोग 2-3 कंबलों को लेकर कोजी माहौल बनाकर सोना पसंद करते हैं, क्या आप भी उन्हीं में से हैं? रातभर तो अच्छा लगता है लेकिन सुबह जब इन्हें समेटने की बारी आती है तो आफत आने लगती है।

कभी-कभी, उन सभी कंबलों को स्टोर करना एक बड़ा टास्क हो जाता है। ये कंबल चाहे मोटे हों या फिर पतले लेकिन घर में बहुत अधिक जगह घेर लेते हैं। अब ऐसा क्या किया जाए कि कंबल स्टोर भी हो जाए और आपका स्पेस भी फैला हुआ न लगे? आज हम आपको ऐसे कुछ क्रिएटिव तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इन कंबलों को स्टोर कर सकती हैं।

कंबलों को हमेशा रखें फ्रेश

how to keep blanket fresh

अगर आप बंद स्पेसेस या स्टोरेज में कंबल बंद कर देंगी तो उनसे बदबू आने लगती है। ओढ़ते वक्त आपको भी ऐसा कंबलों से गंध आने लगती है और अगर आपने यह किसी और दिया है तो आपको शर्मिंदगी भी हो सकती है। इसलिए अपनी कंबलों को कभी ऐसी जगहों पर न रखें। इन्हें खुले एरिया में स्टोर करें जहां इसे प्रकाश भी लगता रहे।

इसे भी पढ़ें: जगह बचाने के लिए ऐसे फोल्ड करें Blankets

ब्लैंकेट लैडर का लें सहारा

क्या आपने कभी सोचा है कि कंबलों को सिर्फ फोल्ड करके ही नहीं, बल्कि डेकोरेटिव पीस की तरह भी रखा जा सकता है। आप मार्केट से एक लैडर लेकर आ सकती हैं या आपके घर में पड़ी हुई लैडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इन्हें लंबा या पतला जैसा फोल्ड करना चाहें वैसे ही फोल्ड करके लैडर पर एक के नीचे एक करके लटका दें। अलग-अलग रंगों की ये ब्लैंकेट्स आपके कमरे को एक वाइब्रेंट लुक देगी। इन्हें इस्तेमाल करना और स्टोर करना और भी आसान होगा।

वैक्यूम-सील बैग में रखें

blankets storing tips

आप अपनी कंबलों को वैक्यूम-सील बैग में स्टोर करके कमरे के किसी के कोने में या फिर अलमारी में आराम से रख सकती हैं। ये बैग्स सिंथेटिक, ऊनी या कॉटन डाउन कम्फर्टर्स के लिए अच्छा काम करते हैं। अगर आप फेदर वाले कंबल या कम्फ़र्टर को स्टोर करने के बारे में सोच रही हैं तो सुनिश्चित करें कि आपने वैक्यूम बैग के अंदर थोड़ी हवा जरूर हो वरना फेदर खराब हो सकते हैं (बिना धोए कंबल साफ कैसे करें)।

एक टोकरी में रोल करके रखें

आपकी कंबलों को स्टोर करने का सबसे आसान तरीका यही है। आपके पास पहले से मौजूद कोई भी बड़ी टोकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बास्केट में आप रोल करके कंबलों को रख सकती हैं। सबसे बढ़िया बात है कि इस बास्केट को आप अलमारी के अंदर, बेड के नीचे, ड्रेसिंग टेबल के पास कहीं भी रख सकती हैं। सबसे अच्छी जगह है कि इसे एक कोने में या कंसोल के नीचे रखें ताकि यह किसी के रास्ते में न आए।

इसे भी पढ़ें: घर पर ऐसे साफ करें सर्दियों के कम्बल को, दूर हो जाएगी सारी गदंगी

स्टोरेज बिन का करें इस्तेमाल

क्या आपने बाजार में मिलने वाले स्टोरेज बिन को देखा है? वो अलग-अलग साइज में उपलब्ध होते हैं। छोटी से बड़ी चीजें भी उनमें आसानी से रखी जा सकती हैं। इन बिन में आप अपने कंबलों को फोल्ड करके रख सकती हैं और इसे बेड के पास या नीचे रखा जा सकता है। रात को आपको जब भी जरूरत लगे, तो आप जब चाहे इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं। इन स्टोरेज बिन को आप ढककर रखें ताकि इसमें किसी तरह की डस्ट न घुसने पाए (पुराने कंबल के Uses)।

अब आप भी इन क्रिएटिव तरीकों से अपनी कंबलों और कम्फर्टर को संभालकर रख सकती हैं। वहीं यह भी जान लें कि कुछ लोगों को कंबल बिछाना पसंद होता है तो आप उसे बेडशीट की ही तरह स्टोर करके रख सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि ये तरीके आपके काम आएंगे। अगर आपको कुछ अन्य तरीके मालूम हैं, तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP