एक रिश्ते में हर व्यक्ति खुशी चाहता है, लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है खुद को बेहतर बनाना। कहते हैं कि दुनिया में कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता और इसलिए कमियां हम सभी में हैं। हालांकि महत्वपूर्ण यह है कि आप खुद की कमियों को दूर करके ना सिर्फ एक बेहतर इंसान बनें, बल्कि अपने रिलेशन को भी खुशनुमा बनाएं। आप अपने साथी को रोमांटिक रिश्ते को विकसित करने के लिए या फिर अन्य कुछ कार्य करने के लिए कण्ट्रोल नहीं कर सकतीं। अगर कुछ कर सकती हैं तो वह है खुद को बेहतर बनाना। बाइबल में भी कहा गया है कि जैसा तुम चाहते हो कि लोग तुम्हारे साथ करें, तुम भी उनके साथ वैसा ही करो। यह नियम सिर्फ बाहरी दुनिया पर ही नहीं, बल्कि प्रेम संबंधों पर भी लागू होता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर आपसे प्यार करे, आपकी केयर करें और आपकी खुशी का ख्याल रखे तो आपको भी पहले वैसा ही करना होगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते में एक बेहतर पार्टनर बन सकती हैं और अपने रिश्ते को प्यार भरा बना सकती हैं-
रखें धैर्य
एक रिश्ते में हरवक्त अपने पार्टनर से शिकायत करने की आदत को दूर करें। थोड़ा धैर्यवान बनें। यदि आपका प्रेमी आपके द्वारा मांगी गई चीज तुरंत प्रदान नहीं कर सकता है, तो एक बच्चे की तरह नखरे न करें। यह गलत नहीं है और आप अपने पार्टनर की स्थिति को समझने का प्रयास करें। अधिक धैर्य दिखाने से, आप निश्चित रूप से एक बेहतर साथी बन पाएंगी।
समाधान पर करें फोकस
जीवन में या रिश्ते में उतार-चढाव आना लाजमी है। ऐसे में अपने पार्टनर को ब्लेम करने की जगह आप समाधान पर अधिक फोकस करें। मसलन, अगर आपका पार्टनर वित्तीय परेशानियों से गुजर रहा है तो ऐसे में हरवक्त उनसे झगड़ने की जगह आप आय के अतिरिक्त स्त्रोतों पर फोकस करें। हमेशा समस्या पर झगड़ने की जगह शांत दिमाग से समाधान पर फोकस करना आपको एक बेहतर पार्टनर बनाता है।(खुद को खोए बिना भी आप बन सकती हैं एक अच्छी पार्टनर)
व्यक्तिगत विकास है जरूरी
अगर आप चाहती हैं कि आप रिश्ते में एक बेहतर पार्टनर साबित हो तो इसके लिए पहले आपको खुद को अधिक बेहतर इंसान बनाना होगा। इसलिए सिर्फ अधिक रोमांटिक होने के साथ-साथ आप एक व्यक्ति के रूप में अपने गुणों और दृष्टिकोण को बेहतर बनाने पर भी काम करें। दूसरे शब्दों में, आपको सिर्फ एक रोमांटिक पार्टनर ही नहीं होना चाहिए बल्कि अधिक मैच्योर, प्यार करने वाला और ईमानदार पार्टनर होना चाहिए। यह सभी गुण आपके रिश्ते की जड़ों को मजबूत बनाने का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें:रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें
बेहतर श्रोता बनें
रिश्ते में एक बेहतर साथी बनने के लिए आपका उतना ही अच्छा श्रोता होना भी जरूरी है। जब तक आप सामने वाले व्यक्ति को ध्यानपूर्वक नहीं सुनेंगी तो आप कभी भी उसके मन की बात को नहीं समझ पाएंगी। इसलिए अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ कहना चाहता है तो उसे उतने ही प्यार से सुनें। इसके अलावा, आप उन बातों को भी सुनने की कोशिश करें, जो वह आपसे कहता नहीं है, लेकिन वह उसके दिल में हैं।(रिलेशनशिप से पहले फ्रेंडशिप क्यों है जरूरी)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों