herzindagi
image

Honeymoon Destination: कूर्ग या मुन्‍नार, हनीमून कपल के ल‍िए कौन-सा है बेस्‍ट और रोमांट‍िक डेस्‍ट‍िनेशन?

शादी के बाद हर कपल प्राइवेट में टाइम स्‍पेंड करना चाहते हैं। वो क‍िसी ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां उन्‍हें सुकून, खूबसूरती और रोमांस तीनों मिल सके। अगर आप भी शादी के बाद हनीमून के ल‍िए ऐसी ही क‍िसी जगह की तलाश में हैं, तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है। आप कूर्ग या मुन्‍नार में से क‍िसी एक को चुन सकती हैं। ये दोनों ही जगहें बेहद खूबसूरत हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 13:38 IST

इन द‍िनाें शादियों का सीजन चल रहा है। अपनी शादी को खास बनाने के ल‍िए कपल्‍स कई तरह की प्‍लान‍िंग करते हैं। मेकअप और ड्रेस‍िंग से लेकर वेड‍िंग डेस्‍ट‍िनेशन तक, सब कुछ स्‍पेशल रखना चाहते ह‍ैं। हालांक‍ि, ये स‍िर्फ शादी तक ही सीम‍ित नहीं होता है। शादी के बाद भी आपको कई बातों का ध्‍यान रखना होता है। हनीमून भी उन्‍हीं में से एक है। जब भी कपल हनीमून की प्लानिंग करते हैं, तो साउथ इंडिया की दो खूबसूरत जगहें सबसे पहले दिमाग में आती हैं।

पहला कूर्ग (Coorg) और दूसरा मुन्‍नार (Munnar)। ये दोनों ही जगहें शांत, हरी-भरी और पहाड़ों से घिरी हुई हैं, जहां मौसम हमेशा रोमांटिक मूड बना देता है, लेकिन सवाल ये है कि इन दोनों में से कपल के लिए सबसे बेहतर जगह कौन-सी है? अगर आप भी इन बातों को लेकर कन्‍फ्यूज हैं तो हम आपकी दुव‍िधा को दूर करने जा रहे हैं, ताकि आप अपनी पसंद के हिसाब से सही फैसला कर सकें। आइए जानते हैं-

कूर्ग

कूर्ग को अक्सर इंडिया का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यहां का मौसम सालभर ठंडा और फ्रेश रहता है, इसलिए कपल को यहां का माहौल तुरंत पसंद आ जाता है। 

coorg

कपल्‍स के ल‍िए क्‍यों बेस्‍ट है कूर्ग?

  • चारों तरफ हरियाली, कॉफी प्लांटेशन और शांत सड़कें।
  • भीड़ कम रहती है, इसलिए कपल को प्राइवेसी मिलती है।
  • यहां बारिश का मौसम भी बहुत रोमांटिक लगता है।
  • नेचर लवर्स और सुकून पसंद करने वालों के लिए ये परफेक्ट डेस्‍ट‍िनेशन है।

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में है पहली वेडिंग एनिवर्सरी, तो घूमने के लिए प्लान करें इन जगहों का ट्रिप

कूर्ग में क्या देखें?

राजा की सीट से सनसेट देखने का जो मजा है, वो क‍िसी चीज में नहीं है। ये जगह आपको म‍िस नहीं करनी चाह‍िए। इसके अलावा आप एबी फॉल्स और इरुप्पु फॉल्स जैसे झरने, मंडलपट्टी पीक से सुंदर नजारे भी देख सकती हैं। इसके अलावा आप मडिकेरी किला और ताला कावेरी जैसे ऐतिहासिक स्थलों की भी सैर कर सकती हैं। कॉफी एस्टेट टूर और नागरहोल नेशनल पार्क भी आपको जरूर जाना चाह‍िए।

मुन्‍नार

मुन्‍नार केरल की सबसे मशहूर हिल स्टेशन में से एक है। यहां के टी गार्डन, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बादलों से भरी वादियां कपल को एकदम फिल्मी फील देती हैं।

मुन्‍नार क्यों रोमांटिक है?

  • चाय के बड़े-बड़े खेतों में कपल फोटो क्लिक कर सकते हैं।
  • सड़कें और व्यू पॉइंट इतने सुंदर हैं कि हर मोड़ पर आपको रुकने का मन करता है।
  • यहां का मौसम हमेशा कूल और फ्रेश रहता है।
  • रिजॉर्ट्स और ट्रीहाउस का एक्‍सपीर‍ियंस भी काफी रोमांटिक होता है।

munnar

मुन्‍नार में क्या देखें?

एराविकुलम नेशनल पार्क नीलकुरिंजी फूल के लिए पूरी दुन‍िया में फेमस है। आप यहां पर ट्रैक‍िंग भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप यहां टी म्‍यूज‍ियम भी जा सकती हैं। मट्टुपट्टी डैम और टॉप स्टेशन व्यू पॉइंट को आपको भूल से भी म‍िस नहीं करना चाह‍िए। अगर आपको पहाड़, बादल और चाय के बागान पसंद हैं, तो मुन्‍नार एकदम ड्रीम डेस्टिनेशन है।

आख‍िर कपल किसे चुनें?

अगर आप शांत, प्राइवेट, नेचुरल और कम भीड़ वाली जगह चाहती हैं, तो कूर्ग आपके लिए परफेक्ट रहेगा। तो वहीं दूसरी ओर अगर आप फिल्मी लोकेशन, चाय के बागान, बादल और रोमांटिक फोटो चाहते हैं, तो मुन्‍नार बेहतर रहेगा।

इसे भी पढ़ें: 16 हजार में घूम आएं केरल, 5 दिन के लिए होटल-तीनों टाइम खाना और गाड़ी की भी मिलेगी सुविधा

ये दोनों ही डेस्टिनेशन बेहद खूबसूरत हैं, बस आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप कैसा माहौल चाहती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।