herzindagi
couple negative talks

शादी के बाद पति से नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें? आपके रिश्ते की डोर होने लगेगी कमजोर

अक्सर पत्नियां अनजाने में अपने पति से कुछ ऐसी बातें करना शुरू कर देती हैं, जिसके कारण रिश्ते में दूरी आने लगती है और पति के दिमाग में गलत इमेज बनने लगती है। जानते हैं, इनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-22, 11:31 IST

शादी एक बेहद ही पवित्र रिश्ता होता है। ऐसे में शादी के बाद थोड़ा-सा एडजस्टमेंट पति-पत्नी दोनों को करना पड़ता है। लेकिन कई बार पत्नियां जाने-अनजाने में अपने पति से कुछ ऐसी बातें कर बैठती हैं, जिसके कारण उनके रिश्ते में परेशानी आने लगती है। ऐसे में पत्नियों को पता होना चाहिए कि शादी के तुरंत बाद किस तरह की बात अपने पति से नहीं करनी चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद पति से कैसी बातें नहीं करनी चाहिए। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...

पति से कौन-सी बातें करने से बचें?

  • किसी लड़की के लिए नए परिवार में आना और उस परिवार में घुलना-मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। इस सफर में कभी-कभी कुछ बातें अच्छी नहीं लगती हैं।

angry couples

ऐसे में पत्नियां अपने पति से उन बातों को गलत तरीके से बताना शुरू कर देती हैं, जिसके कारण पति को लग सकता है कि आपको शिकायत करने की आदत है। अगर आपको कुछ गलत लग भी रहा है तो आप नेगेटिव तरीके से न कहकर आराम से और धैर्य के साथ अपनी बात रखें। 

  • पति के सामने खुद को सही प्रूफ करने के लिए कभी-कभी पत्नियां झूठ का सहारा लेती हैं। जबकि पत्नी को कभी भी अपने पति से झूठ नहीं बोलना चाहिए। झूठ बोलने से विश्वास टूट सकता है। इसके बजाय आप अपने रिश्ते में ईमानदारी और सच्चाई को रखें, जिससे आगे भी आपका पति आपका साथ दे सके। अगर आपका झूठ पकड़ा जाएं तो रिश्ते में विश्वास भी टूट सकता है।

इसे भी पढ़ें - अपने पति से कभी नहीं छुपानी चाहिए ये 5 बातें, वरना रिश्ते की डोर पड़ सकती है कमजोर

  • कभी भी अपने पति की तुलना किसी अन्य पुरुष से नहीं करना चाहिए। इससे पति को लग सकता है कि आप उनसे संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में अपने पति की विशेषताओं के बारे में बात करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

angry couple

  • अगर आपका पति आपके सामने अपनी भावनाएं जाहिर कर रहा है तो ऐसे में आप उस दौरान किसी और टॉपिक को लेकर न आएं। पत्नियों को कभी भी अपने पति की भावनाओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए वरना इससे उन्हें लग सकता है कि आपको उनसे प्यार नहीं है।
  • अपने पति से अपने मायके की भी बुराई नहीं करनी चाहिए वरना इससे उन्हें लग सकता है कि जब आप अपने माता-पिता की बुराई कर सकती हैं तो आप उनके माता-पिता की भी बुराई किसी के सामने कर सकती हैं। इससे भी रिश्ते में दूरी आ सकती है।

एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट से मुताबिक, पत्नियों को रिश्ते की शुरुआत में बहुत धैर्य और विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस जर्नी में पति-पत्नी का एक साथ होना जरूरी है। ऐसे में अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।   

इसे भी पढ़ें - क्या आप भी पति से पूछकर करती हैं हर काम? जानें ये आदत कैसे कमजोर कर सकती है आपका रिश्ता

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।