herzindagi
image

Handmade Bangle Designs: आपकी कलाई लगेगी सुंदर जब वियर करेंगी हैंडमेड बैंगल्स, देखें खूबसूरत डिजाइन

हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप भी हैंडमेड बैंगल्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह की बैंगल्स को आप किसी भी आउटफिट के साथ अच्छी लगती है। इसलिए डिजाइन आप अपने साइज के हिसाब से चूज कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 15:46 IST

Bangles Designs For Women: आउटफिट के साथ चूड़ियां पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाली चूड़ियों को खरीदकर स्टाइल करते हैं, ताकि हाथों की शोभा बढ़ सके। इस बार आप हैंडमेड बैंगल्स को खरीदकर पहनें। हैंडमेड बैंगल्स आपको मार्केट में अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएगी, जिसे आप आउटफिट से मैच करके खरीद सकती हैं।

थ्रेड वर्क हैंडमेड बैंगल्स डिजाइन

आप हाथों में पहनने के लिए हैंडमेड बैंगल्स के अलग-अलग डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स में हाथी और ट्रेडिशनल डिजाइन मिलते हैं। इसकी वजह से आप इस तरह की बैंगल्स को साड़ी या सूट के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स को आप अलग-अलग कलर में खरीदकर आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं।

1 - 2025-12-18T141647.403

फ्लावर पेंटिंग डिजाइन वाले बैंगल्स डिजाइन

हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप फ्लावर पेंटिंग डिजाइन वाले बैंगल्स डिजाइन को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको हाथों से बनाई गई पेंटिंग मिलेगी। इसमें आप अलग-अलग डिजाइन और कलर के ऑप्शन अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं, ताकि ये आउटफिट के साथ पहनने के बाद अच्छे लगें।

7 (10)

यह भी पढ़ें- Beautiful Glass Bangles Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगी कांच की ये चूड़ियां, देखें खूबसूरत डिजाइंस

हैंडमेड बैंगल्स का ट्रेंडी डिजाइन

हाथों में पहनने के लिए आप इस तस्वीर में नजर आने वाले बैंगल्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें थ्रेड और मोती का इस्तेमाल करके डिजाइन को क्रिएट किया जाता है। नीचे की तरफ इसमें पर्ल लगाएं जाते हैं। इससे ये बैंगल्स हैवी लगते हैं। आप इस तरह के डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं।

2 - 2025-12-18T141651.183

गोटा वर्क वाले हैंडमेड बैंगल्स

हाथ सुंदर नजर आएंगे। जब आप गोटा वर्क वाले हैंडमेड बैंगल्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको गोटा और स्टोन वर्क मिलेगा। ऐसे में बैंगल्स को आप एथनिक आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। इससे हाथों की रौनक बढ़ जाएगी।

3 - 2025-12-18T141653.806

यह भी पढ़ें- Golden Bangles Designs: हाथों में पहनें गोल्डन चूड़ियां, आउटफिट के साथ डिजाइन को जानें कैसे करें पसंद

बांधनी प्रिंट वर्क वाले हैंडमेड बैंगल्स को करें वियर

आप कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ फोटो में नजर आने वाली बैंगल्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह की बैंगल्स पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसमें आपको बांधनी प्रिंट वाला डिजाइन मिलेगा। इसे आप कपड़ा लगाकर भी डिजाइन करा सकती हैं, ताकि आपके हाथ सुंदर नजर आए। आप इस तरह की बैंगल्स को बाजार से जाकर खरीद सकती हैं।

5 (61)

इस बार आप हाथों में पहनने के लिए इन हैंडमेड बैंगल्स को वियर करें। इस तरह के बैंगल्स पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Myntra, Taasha Craft,ADVIKA CREATIONS

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।