हर घर में पॉलिथीन का ढेर तो होता ही है। लोग सब्जियों में आने वाली पॉलिथीन से लेकर कपड़ों की पॉलिथीन को भी संभाल कर रखते हैं, ताकि इसका फिर से इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन अगर यह पॉलिथिन फट गई है, तो लोग इसे फेंक देते है।
फटी हुई पॉलिथीन फिर कूड़े के ढेर से उड़कर सड़कों पर आ जाती है। इसके सिवा यह पॉलिथीन जानवरों के लिए भी नुकसानदायक होती है। इसलिए ही सरकार द्वारा भी पॉलिथीन यूज न करने की सलाह दी जाती रही है। क्योंकि इन्हें रिसायकल करना काफी मुश्किल है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको फटी हुई पॉलिथीन को फिर से यूज करने का तरीका बताएंगे। जिससे आपको इसे फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऑनलाइन शॉपिंग करने पर हर बार सामान पॉलिथीन के अंदर पैक करके दिया जाता है। क्योंकि यह अच्छी तरह से पैक होता है, तो इसे खोलना मुश्किल होता है। इसलिए लोग पॉलिथीन फाड़ देते हैं और सामान निकाल लेते हैं। पॉलिथीन फटने के बाद इसका कोई प्रयोग नहीं होता, इसलिए लोग इसे फेंक देते हैं।
लेकिन आप इन पॉलिथीन को फिर से यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप इन पॉलिथीन को घर में छोटे बच्चों के सोने के लिए बिस्तन बना सकती हैं। इसके लिए आपको ढेर सारी फटी हुई पॉलिथिन इकट्ठी करनी है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- छोटे और खराब हो गए हैं कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स
फटी हुई पॉलिथीन का इस्तेमाल सोफा कुशन बनाने के लिए सबसे बेस्ट है। क्योंकि यह फुला- फुला रहता है और काफी आरामदायक भी होता है। आप अपने सोफे के हिसाब से कुशन का कलर डिसाइड करें और सोफे पर लगाएं। इस तरह आप आसानी से फटी हुई पॉलिथीन को फेंकने की बजाय फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। (पुरानी-फटी बेडशीट ऐसे करें इस्तेमाल)
आप इसमें कुरीयर पैकेट में मिलने वाली पॉलिथीन के सिवा कपड़ों के साथ मिलने वाली पॉलिथीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरीके से आप घर के बाहर दरवाजे के लिए डोर मैट भी बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Reuse Tips: खराब हो गए प्लास्टिक के गमलों को फेंके नहीं , ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
फटी हुई पॉलिथीन से घर की सजावट की चीजें बनाना बेहद आसान है। अगर आपके घर में टेबल वाइट वास है, तो आप इन पॉलिथीन को उसमें यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप पॉलिथीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटे और इसे छोटे-छोटे पत्थरों पर कवर कर दें।
इस तरह आपके पास रंग बिरंगे बहुत सारे बॉल्स बन जाएंगे। आप इसे पानी के अंदर वॉस में डाल सकते हैं। टेबल पर बाउल सजाने में भी यह पत्थर काम आएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।