herzindagi
easy ways to reuse torn plastic bags

फटी हुई पॉलिथीन को अब फेंकने की जरूरत नहीं, इन टिप्स की मदद से फिर से आएगी काम

घर में ढेर सारी फटी हुई पॉलिथीन पड़ी है, तो अब आपको इसे फेंकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इन्हें घर के कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-23, 17:57 IST

हर घर में पॉलिथीन का ढेर तो होता ही है। लोग सब्जियों में आने वाली पॉलिथीन से लेकर कपड़ों की पॉलिथीन को भी संभाल कर रखते हैं, ताकि इसका फिर से इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन अगर यह पॉलिथिन फट गई है, तो लोग इसे फेंक देते है।

फटी हुई पॉलिथीन फिर कूड़े के ढेर से उड़कर सड़कों पर आ जाती है। इसके सिवा यह पॉलिथीन जानवरों के लिए भी नुकसानदायक होती है। इसलिए ही सरकार द्वारा भी पॉलिथीन यूज न करने की सलाह दी जाती रही है। क्योंकि इन्हें रिसायकल करना काफी मुश्किल है। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको फटी हुई पॉलिथीन को फिर से यूज करने का तरीका बताएंगे। जिससे आपको इसे फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

कुरीयर में मिलने वाली पॉलिथीन फट जाए तो करें यह उपाय

how to reuse torn plastic bags

ऑनलाइन शॉपिंग करने पर हर बार सामान पॉलिथीन के अंदर पैक करके दिया जाता है। क्योंकि यह अच्छी तरह से पैक होता है, तो इसे खोलना मुश्किल होता है। इसलिए लोग पॉलिथीन फाड़ देते हैं और सामान निकाल लेते हैं।  पॉलिथीन फटने के बाद इसका कोई प्रयोग नहीं होता, इसलिए लोग इसे फेंक देते हैं।

लेकिन आप इन पॉलिथीन को फिर से यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप इन पॉलिथीन को घर में छोटे बच्चों के सोने के लिए बिस्तन बना सकती हैं। इसके लिए आपको ढेर सारी फटी हुई पॉलिथिन इकट्ठी करनी है। 

  • इसके बाद आप घर में पड़े खराब कपड़ों से एक कवर तैयार करें। (टूटे हुए कप को ऐसे करें रियूज)
  • इसके बाद आप इसमें फटी हुई पॉलिथीन को भर दें और अच्छी तरह से सिलाई कर दें। 
  • छोटे बच्चे जो बिस्तर पर बाथरूम कर देते हैं। उनके लिए यह बिस्तर सबसे बेस्ट है। 
  • पॉलिथीन की वजह से यह सॉफ्ट भी रहता है और सोने में आरामदायक लगता है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- छोटे और खराब हो गए हैं कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

 

सोफा कुशन और डोर मैट बनाने में आएंगे काम

how to reuse torn plastic bag

फटी हुई पॉलिथीन का इस्तेमाल सोफा कुशन बनाने के लिए सबसे बेस्ट है। क्योंकि यह फुला- फुला रहता है और काफी आरामदायक भी होता है। आप अपने सोफे के हिसाब से कुशन का कलर डिसाइड करें और सोफे पर लगाएं। इस तरह आप आसानी से फटी हुई पॉलिथीन को फेंकने की बजाय फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। (पुरानी-फटी बेडशीट ऐसे करें इस्तेमाल)

आप इसमें कुरीयर पैकेट में मिलने वाली पॉलिथीन के सिवा कपड़ों के साथ मिलने वाली पॉलिथीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरीके से आप घर के बाहर दरवाजे के लिए  डोर मैट भी बना सकते हैं। 

 इसे भी पढ़ें-  Reuse Tips: खराब हो गए प्लास्टिक के गमलों को फेंके नहीं , ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

फटी हुई पॉलिथीन से बनाएं डेकोरेशन आइटम्स

फटी हुई पॉलिथीन से घर की सजावट की चीजें बनाना बेहद आसान है। अगर आपके घर में टेबल वाइट वास है, तो आप इन पॉलिथीन को उसमें यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप पॉलिथीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटे और इसे छोटे-छोटे पत्थरों पर कवर कर दें।

इस तरह आपके पास रंग बिरंगे बहुत सारे बॉल्स बन जाएंगे। आप इसे पानी के अंदर वॉस में डाल सकते हैं। टेबल पर बाउल सजाने में भी यह पत्थर काम आएंगे। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।