herzindagi
ways reuse bedsheets

पुरानी-फटी बेडशीट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

पुरानी बेडशीट एक समय के बाद खराब हो जाती है। ऐसे में हम उसे बेकार समझते हैं और फेंक देते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप पुराने सामान को रियूज करके पैसे बचा सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-01, 14:28 IST

Ways to Reuse Bedsheets: घर में मौजूद हर एक चीज को आप कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। जैसे घर की पुरानी चादर को ही देख लिजिए। बहुत बार लोग बेडशीट के फटते ही उसे फेंक देते हैं, जो कि गलत है। दरअसल पुरानी बेडशीट से आप कुछ और घर के काम निपटा सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं घर की पुरानी बेडशीट को रियूज करने के टिप्स। 

पुरानी चादर से बेडशीट मशीन का कवर

how to reuse old bedsheet for home

पुरानी और खराब बेडशीट से आप कपड़े सिलने वाली मशीन से लेकर कपड़े धोने वाली मशीन तक के लिए कवर तैयार कर सकते हैं। दरअसल बहुत बार बेडशीट का एक कोना फटता है और बाकी बेडशीट सही होती है। ऐसे में आप बेडशीट से मशीन के लिए कवर तैयार कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ेंः दूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

सफाई के लिए यूज करें बेडशीट 

घर के डस्टिंग करने के अलावा आप बेडशीट की मदद से अलग-अलग तरीकों से अपने घर को धूल मिट्टी से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले रसोई में रखे बॉक्स को कपबर्ड से बाहर निकालना है और फिर वहां कपड़ा बिछाकर फिर सामान वापिस रखना है। ऐसा करने से रसोई के बॉक्स पर धूल नहीं चिपकती है। 

बेडशीट से बनाए तकिए का कवर

पुरानी और खराब बेडशीट को यूज करके आप तकिए का कवर भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस बेडशीट के सभी हिस्से को तकिए के आकार जितना काटकर चारों तरफ से सिलना है। आप चाहें तो कवर को डेकोरेट करने के लिए उसपर बॉर्डर भी लगा सकते हैं। 

पुरानी बेडशीट से बनाएं बैग

make bag with bedsheets

इन सभी चीजों के अलावा आप पुरानी बेडशीट से बैग भी बना सकते हैं। सब्जी लाने और सामान को संभाल कर रखने के लिए यह बैग एक अच्छा विकल्प है। 

इसे भी पढ़ेंः टूटे हुए कॉफी मग को ऐसे करें रियूज

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।