Ways to Reuse Bedsheets: घर में मौजूद हर एक चीज को आप कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। जैसे घर की पुरानी चादर को ही देख लिजिए। बहुत बार लोग बेडशीट के फटते ही उसे फेंक देते हैं, जो कि गलत है। दरअसल पुरानी बेडशीट से आप कुछ और घर के काम निपटा सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं घर की पुरानी बेडशीट को रियूज करने के टिप्स।
पुरानी चादर से बेडशीट मशीन का कवर
पुरानी और खराब बेडशीट से आप कपड़े सिलने वाली मशीन से लेकर कपड़े धोने वाली मशीन तक के लिए कवर तैयार कर सकते हैं। दरअसल बहुत बार बेडशीट का एक कोना फटता है और बाकी बेडशीट सही होती है। ऐसे में आप बेडशीट से मशीन के लिए कवर तैयार कर सकते हैं।
सफाई के लिए यूज करें बेडशीट
घर के डस्टिंग करने के अलावा आप बेडशीट की मदद से अलग-अलग तरीकों से अपने घर को धूल मिट्टी से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले रसोई में रखे बॉक्स को कपबर्ड से बाहर निकालना है और फिर वहां कपड़ा बिछाकर फिर सामान वापिस रखना है। ऐसा करने से रसोई के बॉक्स पर धूल नहीं चिपकती है।
बेडशीट से बनाए तकिए का कवर
पुरानी और खराब बेडशीट को यूज करके आप तकिए का कवर भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस बेडशीट के सभी हिस्से को तकिए के आकार जितना काटकर चारों तरफ से सिलना है। आप चाहें तो कवर को डेकोरेट करने के लिए उसपर बॉर्डर भी लगा सकते हैं।
पुरानी बेडशीट से बनाएं बैग
इन सभी चीजों के अलावा आप पुरानी बेडशीट से बैग भी बना सकते हैं। सब्जी लाने और सामान को संभाल कर रखने के लिए यह बैग एक अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ेंःटूटे हुए कॉफी मग को ऐसे करें रियूज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों