herzindagi
image

Product Review: खूबसूरत और बेदाग त्वचा के लिए Magical Blends की ये किट है परफेक्ट, जानें पूरी जानकारी और आप भी कर सकती हैं ट्राई

अगर आप डे और नाइट स्किन केयर रूटीन के लिए बेहतर प्रोडक्ट की तलाश में हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अब आप Magical Blends कंपनी की कस्टमाइज्ड स्किन केयर किट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 01:32 IST

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। यही नहीं कुछ महिलाएं घरेलू उपाय भी आजमाती हैं। ऐसे में अब आप Magical Blends कंपनी की कस्टमाइज्ड स्किन केयर किट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस किट में आपको चार प्रोडक्ट मिलेंगे, जो आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।  आईए जानते हैं ब्रांड के इन प्रोडक्ट के बारे में।

विटामिन सी ब्राइटनिंग सीरम (Vitamin C Brightening Serum)

  • सबसे पहले आप विटामिन सी ब्राइटनिंग सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • दावा:  इस सीरम में मौजूद विटामिन सी चेहरे को प्राकृतिक चमक देने में मदद करता है। यह कोलोजन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा जवां और खूबसूरत दिखने लगती है।
  • उपयोग : इस सीरम का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप सुबह अपने चेहरे को धोकर साफ करने के बाद सीरम की कुछ बूंद लेकर हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे पर इसे लगाएं, उसके बाद सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
  • कीमत : इस विटामिन सी ब्राइटनिंग सीरम की कीमत 600 है। इसमें आपको 9 एमएल मिलेगा।  

    4 (38)

सन डिफेंस सनस्क्रीन सीरम (Sun Defence SPF 50 PA+++)

  • Magical Blends का यह प्रोडक्ट जिसका नाम सन डिफेंस सनस्क्रीन सीरम है। यह एक बेहतरीन इनोवेशन है, जो सनस्क्रीन को सीरम के रूप में पेश करता है।
  • दावा :  इस सीरम का आप आसानी से अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने पर ना ही चिपचिपाहट महसूस होती है और ना ही यह पसीना छोड़ता है। सीरम फार्मूला होने के कारण यह त्वचा में आसानी से समा जाता है। यह सीरम सफेद परत भी नहीं छोड़ता है।
  • उपयोग : इस सीरम का उपयोग करने के लिए आप रोजाना सुबह फेस वॉश से अपना चेहरा धोकर त्वचा पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। उसके बाद आप चाहे तो मेकअप कर सकती हैं।
  • कीमत : इस सन डिफेंस सनस्क्रीन सीरम की कीमत 600 है। इसमें आपको 9 एमएल मिलेगा। 

    2 - 2025-09-30T183733.890

रिव्यूइंग ओवरनाइट सीरम ( Renewing Overnight Serum )

  • Magical Blends कंपनी की कस्टमाइज्ड स्किन केयर किट में आपको रिव्यूइंग ओवरनाइट सीरम भी मिलेगा।
  • दावा : अगर आप रोजाना इस सीरम को अपने चेहरे पर लगती है तो यह कॉलेजों को सपोर्ट करता है जिससे फाइन लाइंस और झुर्रियां कम होती है साथ ही यह सीरम रात भर त्वचा  को पोषण भी देता है। यह त्वचा की कोशिकाओं को भी ठीक करने में काफी मददगार माना गया है।
  • उपयोग :  इस सीरम का आप रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर साफ करने के बाद कुछ बंदे सीरम की अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।  
  • कीमत : इस सन डिफेंस सनस्क्रीन सीरम की कीमत 600 है। इसमें आपको 9 एमएल मिलेगा।  
    3 (45)

    इसे भी पढ़ें: Product review: मनचाहे रंग और टेक्सचर की कस्टमाइज करवा सकते हैं अब लिपस्टिक, जानें कैसे?

डीप नरिशिंग क्रीम ( Deep Nourishing Cream )

  • इन सभी के अलावा आप डीप नरिशिंग क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी आपको मैजिकल  ब्लैड्स की कॉम्बो किट में आपको मिल जाएगा।
  • दावा : अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे त्वचा को गहराई से नमी मिलती है और रूखापन दूर होता है। इसके अलावा स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बनती हैं। यह त्वचा को अंदर तक हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
  • उपयोग : इस क्रीम को आप रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाने से पहले आप एक बार फेस वॉश कर लें, उसके बाद इसे अप्लाई करें।
  • कीमत : इस डीप नरिशिंग क्रीम की कीमत 300 है। इसमें आपको 30 ग्राम मिलेगा।   

    1 - 2025-09-30T183732.327

क्या अच्छा है

Magical Blends की यह किट उन लोगों के लिए एक बेस्ट स्किन केयर किट हो सकती है, जो एक ही ब्रांड में सुबह और रात दोनों की स्किन केयर के लिए प्रोडक्ट देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह किट सभी तरह की त्वचा वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। अगर आप डे और नाइट स्किन केयर रूटीन के लिए बेहतर प्रोडक्ट की तलाश में है, तो Magical Blends की किट ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इसे भी पढ़ें:  HZ Tried & Tested: धूप से निकलने वाली किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा कर सकती है यह सनस्क्रीन, जानें प्रोडक्ट की पूरी जानकारी  

मेरा एक्सपीरियंस 

Magical Blends की इस किट के प्रोडक्ट्स में मौजूद चीजें त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं और मुझे ये सभी प्रोडक्ट्स भी काफी पसंद आए हैं। वहीं इनका फार्मूला और नेचुरल चीजें दोनों ही त्वचा को हेल्दी रखने का काम करते हैं।

रेटिंग 5

अगर आपको ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।