herzindagi
home decor items

टेबलेट रैपर से बनायें Wall Decorating Items, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Reuse Tips: अगर आपके घर भी टेबलेट के रैपर पड़े हुए हैं, तो आप इसकी मदद से वॉल डेकोर आइटम बना सकती हैं, जानिए कैसे?
Editorial
Updated:- 2024-01-25, 19:58 IST

DIY Ideas: घर में पड़ा कोई भी समान पुराना या खराब नहीं होता है। कभी कभी ये वेस्ट मटेरियल भी किसी दूसरे कामों में यूज किए जा सकते हैं। कई ऐसी चीजें जैसे कपड़े, कागज, थर्माकोल, रैपर आदि हैं, जिसको आप रियूज कर कुछ नया बना सकती हैं। इन्हीं में से एक है टेबलेट के रैपर, जिसका इस्तेमाल कर आप होम डेकोर के सामान बना सकती हैं। ये दिखने में काफी सुंदर लगने के साथ-साथ आपके पैसे भी खर्च होने से बचाएंगे। दरअसल मार्केट में यूं तो कई सारे डेकोरेशन की चीजें उपलब्ध हैं। लेकिन, इसे खरीदने के लिए हाई अमाउंट भी पे करनी पड़ती है। इससे बचने और अपने सामानों को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आप इस हैक को फॉलो कर बेहद खूबसूरत डिजाइन बना सकती हैं। आप चाहें तो इसे अपनी फ्रेंड को गिफ्ट भी दे सकती हैं। तो चलिए टेबलेट की रैपर से वॉल डेकोर बनाने के इस जबरदस्त हैक के बारे में जानते हैं।

टेबलेट से कैसे बनाएं वॉल डेकोर? (How To Reuse Tablet Wrapper At Home)

tablet wrapper diy ideas

  • टेबलेट से वॉल डेकोर बनाने के लिए सबसे पहले आपको घर में पड़े खाली टेबलेट के रैपर को लेना है।
  • इसके बाद गोलियों वाली जगह को उसी शेप में काट कर अलग कर लेना है। 
  • अब इन छोटी-छोटी गोलियों वाले रैपर को लाल, पीले, हरे, नीले आदि मनपसंद कलर से रंग देना है। 

how to reuse tablet wrapper for decorating items in hindi

  • इसे पेंट करने के बाद सूखने के लिए थोड़ी देर तक छोड़ दें। 
  • इसके अलावा लोहे के 3-4 कर्वी तार लें और उसे भी पसंदीदा कलर से पेंट कर दें। 
  • वायर के पेंट सूखाने के लिए भी आपको इसे धूप या खुली जगह पर 30 मिनट तक रखना होगा। 

इसे भी पढ़ें : कुकिंग से लेकर क्लिनींग तक, घर में इन चीजों के लिए करें संतरे के छिलके का इस्तेमाल

  • जब ये मटेरियल सुख जायें तो एक व्हाइट कार्ड बोर्ड लेना है और इसपर कलरफुल टेबलेट से फ्लावर बनाएं। 
  • फ्लावर बनाने के लिए आपको कार्ड बोर्ड पर थोड़े-थोड़े गैप लेकर फेविकॉल लगा लेना है।(एक्सपायर्ड दवाइयां भी हैं काम की)
  • इसके उपर फूल के आकार में टेबलेट के उन पेंटेड गोलियों को को चिपका दें।
  • अब इन फूलों के नीचे-नीचे पेंटेड वायर को चिपका दें।(कुल्हड़ का रियूज)
  • बस, आपका वॉल डेकोर आइटम बनकर तैयार है। आप चाहें तो इसे फ्रेम भी करा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें: घर पर पड़ा थर्माकोल भी है काम का, इन चीजों के लिए करें दोबारा इस्तेमाल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik, Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।