बिमार पड़ना आम बात है, मौसम बदला नहीं कि लोग सर्दी, खांसी और जुकाम से घिर जाते हैं। बीमारी से ठीक होने के लिए आज भी बहुत से लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, तो वहीं ज्यादातर लोग अंग्रेजी दवाइयों का सहारा लेते हैं। अंग्रेजी दवाइयां और कैप्सूल हर घर में होता है। बच्चों का हो या बड़ों का घर में दवाई तो होती है। बहुत से लोग दवाइयों का पूरा कोर्स खत्म करते हैं, तो वहीं कुछ लोग तबीयत ठीक होने के बाद दवा लेना बंद कर देते हैं। ऐसे में घरों में दवाइयों के ढेर इकट्ठा होने लगता है। ज्यादातर लोग इन दवाइयों के एक्सपायर्ड होने के बाद उन्हें फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये दवाइयाँ बेकार नहीं है आप इससे अपने घर के कई काम निपटा सकती हैं। गार्डनिंग से लेकर क्लिनींग तक इन एक्सपायर्ड दवाइयों के आज हम आपको कुछ बेहतरीन इस्तेमाल बताएंगे।
किचन सिंक की ब्लॉकेज ठीक करने के लिए
आए दिन किचन सिंक में खाना या सब्जियों के टुकड़े समेत कई तरह के कचड़े फंसने से जाम या ब्लॉक हो जाती है। किचन सिंक ब्लॉक हो जाए तो यह महिलाओं के लिए बहुत परेशानी खड़ी कर सकता है। इसके अलावा सिंक के रस्ते किचन में कॉकरोच और दूसरे कीड़े मकोड़े भी बहुत आते हैं, उनसे छुटकारा पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। ऐसे में आप 2-3 दवाइयों को गर्म पानी में घोल लें और उसे रात में सोने से पहले सिंक में डाल दें। इससे सिंक की सफाई भी हो जाएगी और आने वाले कीड़े मकोड़े के लिए रास्ता भी ब्लॉक हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Blockage Removal: पत्तों और मिट्टी की वजह से छत का पाइप हो गया है जाम, तो इन आसान तरीकों से करें ठीक
बाथरूम की नालियों से कीड़े-मकोड़े भगाने के लिए
बाथरूम की नालियों से अक्सर कीड़े मकोड़े का आना जाना लगा रहता है। इन कीड़े मकोड़े को जल्द से जल्द न भगाया जाए तो यह हमारे बाथरूम (बाथरूम की सफाई) के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। बाथरूम की नाली में भी सोने से पहले एक मग गर्म पानी में कुछ एक्सपायर्ड दवाइयों को घोल कर डाल दें। आने वाले कीड़े के लिए दरवाजा बंद हो जाएगा।
पेड़ पौधे के कीड़े और फंगस को हटाने के लिए
पेड़-पौधे में अक्सर फंगस और कीड़े मकोड़े लग जाते हैं, जो उसकी ग्रोथ को रोक देती है और उसे बढ़ने से भी रोकती है। ऐसे में आप अपने घर पर पड़ी बेकार एक्सपायर्ड दवाइयों को पानी में घोलकर गमले और पेड़ पौधे में डालें। आपके पेड़-पौधे की ग्रोथ के लिए यह बहुत बेहतरीन उपाय है।
इसे भी पढ़ें: एक ट्रिक से हटेंगे दाग और चमकेंगे कपड़े, बाजार जैसी ड्राई क्लीनिंग यूं करें घर पर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों