herzindagi
expired medicine use

Reuse Idea: एक्सपायर्ड दवाइयां भी हैं काम की, फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज

सर्दी बुखार हो या दूसरी कोई बीमारी घरों में कई तरह की गोलियां होती है। कुछ दिन खाने के बाद लोग गोलियों को रख देते हैं, जो थोड़े दिनों के बाद एक्सपायर्ड हो जाती है। गोलियों को फेंकने के बजाए निपटाएं ये जरूरी काम।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-03, 17:16 IST

बिमार पड़ना आम बात है, मौसम बदला नहीं कि लोग सर्दी, खांसी और जुकाम से घिर जाते हैं। बीमारी से ठीक होने के लिए आज भी बहुत से लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, तो वहीं ज्यादातर लोग अंग्रेजी दवाइयों का सहारा लेते हैं। अंग्रेजी दवाइयां और कैप्सूल हर घर में होता है। बच्चों का हो या बड़ों का घर में दवाई तो होती है। बहुत से लोग दवाइयों का पूरा कोर्स खत्म करते हैं, तो वहीं कुछ लोग तबीयत ठीक होने के बाद दवा लेना बंद कर देते हैं। ऐसे में घरों में दवाइयों के ढेर इकट्ठा होने लगता है। ज्यादातर लोग इन दवाइयों के एक्सपायर्ड होने के बाद उन्हें फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये दवाइयाँ बेकार नहीं है आप इससे अपने घर के कई काम निपटा सकती हैं। गार्डनिंग से लेकर क्लिनींग तक इन एक्सपायर्ड दवाइयों के आज हम आपको कुछ बेहतरीन इस्तेमाल बताएंगे।

किचन सिंक की ब्लॉकेज ठीक करने के लिए

reuse expired medicine

आए दिन किचन सिंक में खाना या सब्जियों के टुकड़े समेत कई तरह के कचड़े फंसने से जाम या ब्लॉक हो जाती है। किचन सिंक ब्लॉक हो जाए तो यह महिलाओं के लिए बहुत परेशानी खड़ी कर सकता है। इसके अलावा सिंक के रस्ते किचन में कॉकरोच और दूसरे कीड़े मकोड़े भी बहुत आते हैं, उनसे छुटकारा पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। ऐसे में आप 2-3 दवाइयों को गर्म पानी में घोल लें और उसे रात में सोने से पहले सिंक में डाल दें। इससे सिंक की सफाई भी हो जाएगी और आने वाले कीड़े मकोड़े के लिए रास्ता भी ब्लॉक हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Blockage Removal: पत्तों और मिट्टी की वजह से छत का पाइप हो गया है जाम, तो इन आसान तरीकों से करें ठीक

बाथरूम  की नालियों से कीड़े-मकोड़े भगाने के लिए

reuse expired medicine for cleaning

बाथरूम की नालियों से अक्सर कीड़े मकोड़े का आना जाना लगा रहता है। इन कीड़े मकोड़े को जल्द से जल्द न भगाया जाए तो यह हमारे बाथरूम (बाथरूम की सफाई) के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। बाथरूम की नाली में भी सोने से पहले एक मग गर्म पानी में कुछ एक्सपायर्ड दवाइयों को घोल कर डाल दें। आने वाले कीड़े के लिए दरवाजा बंद हो जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

पेड़ पौधे के कीड़े और फंगस को हटाने के लिए

reuse expired medicine for gardening

पेड़-पौधे में अक्सर फंगस और कीड़े मकोड़े लग जाते हैं, जो उसकी ग्रोथ को रोक देती है और उसे बढ़ने से भी रोकती है। ऐसे में आप अपने घर पर पड़ी बेकार एक्सपायर्ड दवाइयों को पानी में घोलकर गमले और पेड़ पौधे में डालें। आपके पेड़-पौधे की ग्रोथ के लिए यह बहुत बेहतरीन उपाय है।

इसे भी पढ़ें: एक ट्रिक से हटेंगे दाग और चमकेंगे कपड़े, बाजार जैसी ड्राई क्लीनिंग यूं करें घर पर

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।