Reuse Tips: घर पर पड़ा थर्माकोल भी है काम का, इन चीजों के लिए करें दोबारा इस्तेमाल

थर्माकोल तो हम सभी के घरों में होता ही है, जब भी हम इलैक्ट्रॉनिक या फर्नीचर खरीद कर लाते हैं, तो उसे थर्माकोल से पैक कर दिया जाता है।

 
thermocol dissolves in petrol

भले ही आप थर्माकोल को बेकार समझकर फेंक दें, लेकिन यह बहुत कामी की चीज है। अक्सर घरों में जब हम कुछ सामान खरीदकर लाते हैं, तो उसके पैकेजिंग के साथ थर्माकोल भी आता है। उस थर्माकोल को हर कोई बेकार समझता है, लेकिन आपको बता दें कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप कभी भी थर्माकोल को बेकार नहीं समझेगें। थर्माकोल हमारे रोजमर्रा के जीवन में बहुत काम का हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपको थर्माकोल के कुछ जबरदस्त और धांसू रियूज बताने वाले हैं, जिसे जानने के बाद आप थर्माकोल के महत्व को जान पाएंगे।

करें गार्डनिंग में इस्तेमाल

फ्रिज वाशिंग मशीन और एसी समेत और भी दूसरी चीजें जब हम खरीदते हैं, तो उसके साथ-साथ थर्माकोल भी पैकिंग में मिलता है। थर्माकोल का उपयोग क्राफ्टिंग से लेकर चीजों की पैकिंग में किया जाता है। थर्माकोल से पैक करने के बाद कोई भी सामान सुरक्षित आपके घर पहुंच सकता है। ऐसे में यदि आपके भी पास थर्माकोलपड़ा है, तो आप उसमें मिट्टी और खाद भरकर बीज या पौधे लगा सकते हैं। बड़ा पौधा तो नहीं लेकिन धनिया, पालक, मेथी और बीज उगाने के लिए थर्माकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बनाएं होममेड ग्लू

how to recycle thermocol at home

थर्माकोल से बने ग्लू इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। बता दें कि आप इससे इतना जबरदस्त ग्लू बना सकते हैं कि यह आपके घर के क्रेक से लेकर टूटे हुए चीजों को जोड़ने के लिए बेहतरीन गोंद हो सकता। ग्लू बनाने के लिए थर्माकोल को बारीक तोड़कर एक पेपर कप में रखें। फिर उसमें पेट्रोल डालें जब थर्माकोल पिघलकर ग्लू बन जाए तो अच्छे से मिलाएं और टूटे-फूटे चीजों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल करें।

कुर्सी और टेबल के पैरों में लगाएं

लोहे की कुर्सी हो या टेबल या फिर बैड, इनके पहिए धारदार होती है, जिसे खींचने पर फर्श में निशान बन जाते हैं। आपके भी घर के कुर्सी, टेबल और पलंग (कुर्सी, टेबल और पलंग की सफाई कैसे करें) के साथ यह समस्या है, तो थर्माकोल को काट कर कुर्सी, टेबल और पलंग के पहिए में लगाएं और निशान से छुटकारा पाएं।

इसे भी पढ़ें : Reuse Ideas: कुल्हड़ को बेकार समझ कर फेंके नहीं, इस तरह से करें रियूज

बच्चों के प्रोजेक्ट के लिए बनाएं क्राफ्ट

how to reuse thermocol

आए दिन बच्चों को स्कूल में प्रोजेक्ट के लिए डीआईवाई और क्राफ्ट दिए जाते हैं। यदि आपके घर में थर्माकोल है, तो उसका उपयोग उन प्रोजेक्ट और डीआईवाई बनाने के लिए कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP