Reuse Idea: घर पर पड़ी बेकार चप्पलों से सजाएं टेरेस गार्डन

घर पर मौजूद खराब चीजों को हम सभी बेकार समझ कर कूड़ें में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप पुरानी टूटी चप्पलों का दोबारा से इस्तेमाल कर अपने गार्डन को सजा सकती हैं।

ow do you reuse rubber slippers
ow do you reuse rubber slippers

Garden Decoration Idea: टेरेस गार्डन घर के डेकोरेशन में एक अलग लुक लगाने का काम करता है। हरियाली के बीच बैठना समय व्यतीत करना बेहद ही सुकून भरा होता है। आधुनिकीकरण के दौर में हर बगीचे, जंगल खत्म होने की कगार पर है। शहरों में लोग अपने घर की बालकनी व छत पर गार्डन बनाना पसंद करते हैं।अगर आपके पास छोटा गार्डन है तो भी आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप छोटी सी जगह पर भी डेकोरेटिव गार्डन बना सकती हैं। डेकोरेटिव गार्डन बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं। आप अपने गार्डन को सजाने के लिए घर पर मौजूद वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको घर पर बेकार पड़े चप्पल से गार्डन को डेकोरेट करने के बारे में बता ने जा रहे हैं। आइए जानते है कि गार्डन में चप्पल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

चप्पल की मदद से बनाएं फ्लावर पॉट

flower pot

मार्केट में अलग-अलग तरह की स्लिपर देखने को मिलती हैं। ऐसे में अगर आपके पास कम्पैक्ट बूट (कॉफी मग रीयूज) है तो आप इसकी मदद फ्लावर पॉट बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए खराब हुए स्लीपर को अलग-अलग पेंट से कलर करके डेकोरेट कर लें। इसके बाद इसमें आप मिट्टी भरकर छोटे प्लांट लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Reuse Hacks: खाली कूरियर बॉक्स को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

स्लीपर से बनाएं हैगिंग पॉट

hanging pot

आप स्लीपर की मदद से हैंगिग पॉट भी बना सकती हैं इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक जैसी दो स्लीपर को आपस में बांध लें। बांधने के बाद मिट्टी भरकर आप इसमें बेल प्लांट लगा सकती हैं।

गार्डन के लिए बनाएं रंग-बिरंगी झालर

slipper reuse

इसे बनाने के लिए आपको अलग-अलग रंग की चप्पले (कोकोनट शेल रीयूज) लेनी है। इसके बाद इन्हे एक या अलग-अलग आकार में काटकर रस्सी की मदद से एक दूसरे को आपस में बांध दें। आप इसकी मदद से अपने गार्डन को डेकोरेट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-पुराने पेन को फेंकने की ना करें भूल, ऐसे करें इस्तेमाल

चप्पल से बनाएं शोपीस स्टैंड

चप्पल की मदद से आप स्टैंड भी बना सकती हैं। इसके लिए स्लीपर को रंग बिरंगा कलर करके फूल बनाएं। अब आप इसके अंदर कंकड़ या रंग-बिरंगे पत्थर के टुकड़े भरकर पेड़ के बीच में रख सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP