Ways To Reuse Old T-Shirts: घर में मौजूद कोई भी सामान बेकार नहीं होता है। यहां तक की आप पुरानी टीशर्ट की मदद से भी अलग-अलग काम कर सकते हैं। दरअसल बहुत बार टीशर्ट का रंग उतर जाता है या होल हो जाते हैं। इस वजह से ना चाहते हुए भी हमें टी शर्ट फेंकनी पड़ती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप टीशर्ट को पहनने की बजाए किन कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
सालों से बहुत लोग घर पर ही डोर मेट बनाते आ रहे हैं। घर पर डोर मेट बनाने के लिए आपको बस पुराने कपड़ों को छोटे-छोटे हिस्सों में काटने के बाद एक-दूसरे के साथ जोड़ना होता है। अगर आपके घर में 3-4 पुरानी टी शर्ट है, तो आप उससे भी डोर मैच बना सकते हैं। ऐसा करने पर आपका डोर मेट मुफ्त में तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः छोटे और खराब हो गए हैं कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स
पुरानी टीशर्ट की मदद से आप घर की सफाई कर सकते हैं। फिर चाहे फर्निटर की सफाई हो या पूरे घर की डस्टिंग, आप आराम से घर को चमका सकते हैं। पुरानी टीशर्ट पर होममेड क्लीनर लगाकर सफाई करने पर आपको ज्यादा भील मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
घर के छोटे मोटे सामान को संभाल कर रखने के लिए आप बैग भी बना सकते हैं। पुरानी टीशर्ट से एक मजबूत बैग तैयार किया जा सकता है, जिसमें आप घर के छोटे-मोटे सामान को संभाल कर रख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इन सभी टिप्स के अलावा आप पुरानी टीशर्ट की मदद से रसोई और बाथरूम के कपबर्ड को भी साफ रख सकते हैं। कपबर्ड पर कपड़ा बिछाकर रखने से धूल-मिट्टी दूर रहती है। ऐसे में आप पुरानी टी शर्ट को कपबर्ड के आकार को काटकर उसे भी बिछा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः DIY Reuse Bottle: घर पर रखी पुरानी बोतल से बनाएं ये 3 कमाल की चीजें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।