herzindagi
how to reuse old petticoat

पुराना पेटीकोट इस तरह करें इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी फेंकने की जरूरत

How to Reuse Old Saree Petticoat in Hindi:&nbsp;अगर आपके वार्डरोब में पेटीकोट की भरमार है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि हम कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से पेटीकोट का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-17, 15:41 IST

साड़ी में हमारा लुक एकदम क्लासी लगता है, मगर साड़ी में आप अच्‍छी तब ही लगेंगी जब आपने सही तरह से साड़ी को ड्रेप किया होगा। जी हां, साड़ी को तब ही आप अच्‍छी तरह से ड्रेप कर पाएंगी जब आपने सही पेटीकोट या डीकोट का चुनाव किया होगा और उसे सही तरह से पहना होगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि सही तरह से पेटीकोट ना पहनने पर उनका लुक बिगड़ जाता है। यही वजह है कि साड़ी के साथ पहनने के लिए हम तरह-तरह के पेटीकोट ट्राई करते हैं। मगर वार्डरोब में रखे इतनी साड़ियां या पेटीकोट आखिर किस काम के हैं? हालांकि, महिलाएं साड़ी को दोबारा इस्तेमाल कर लेती हैं।

मगर पेटीकोट को बेकार समझकर फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं, तो आप आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं, जिनकी सहायता से आप पेटीकोट का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं कैसे? आइए जानते हैं। 

पुराने पेटीकोट से करें बर्तनों को साफ

how to reuse petticoat

पुराने पेटीकोट को आप रसोई के गीले बर्तनों को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको किचन के लिए अलग से डस्टर नहीं लेना पड़ेगा। (पेटीकोट पहनने का सही तरीका जानें) इसके साथ-साथ आप पुराने पेटीकोट से रसोई की गंदगी भी साफ कर सकते हैं। अगर आप कुछ और साफ करना चाहते हैं, तो आसानी से कर सकते हैं जैसे- आप मसाले के डिब्बे, किचन की अलमारी या गैस को साफ करने के लिए कर सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Reuse Hacks: फटी-पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं ये शानदार चीजें, नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

पुराने पेटीकोट से बनाएं तकिए के कवर

पुराने पेटीकोट से आप आसानी से तकिए के कवर बना सकते हैं- जैसे बहुत बार हमारे पेटीकोट फट जाते हैं या पेटीकोट की साड़ी खराब हो जाती है। ऐसे में आप पेटीकोट को काटकर तकिए का कवर बना सकते हैं। आप चाहें को तकिए को सुंदर बनाने के लिए कवर के कोनों में बॉर्डर भी लगा सकते हैं। साथ ही, साइड में बेल या फिर कुछ खूबसूरत तरीके से डिजाइन कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

पुराने पेटीकोट से बनाएं लैम्‍प सेड्स

Amazing tips to reuse petticoat in hindi

अगर आपके घर पर कोई पुराना लैम्पशेड है और आपको उसे डिजाइनर लुक देना है, तो उसे पेटीकोट से डिजाइन किया जा सकता है। इसके लिए आपको पेटीकोट के साड़ी को लैम्प शेड के आकार में काटना होगा और ग्लू की मदद से उस पर सलीके से चिपका देना होगा। मगर ध्यान रहे कि आपके पेटीकोट का जितना हल्का कलर होगा, लैम्प शेड से उतनी ही अच्छी रौशनी भी आएगी। 

पुराने पेटीकोट से बनाएं फ्रिज का कवर

पुराने पेटीकोट की मदद से फ्रिज का कवर बना सकते हैं। फ्रिज पर बार-बार लगने वाली धूल-मिट्टी एक समय के बाद नए फ्रिज को पुराना बना देती है। (फ्रिज के लिए घर पर बनाएं शानदार कवर) इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप पुराने पेटीकोट को फ्रिज के कवर का आकार दें और उसपर एक्ट्रा पॉकेट भी लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें- Reuse Hacks: तेल की खाली बोतल को दोबारा यूज करने के आसान तरीके जानें

ऐसे में कवर से फ्रिज साफ भी रहेगा और उसमें आप छोटा-मोटा सामान भी रख पाएंगे। फ्रिज के हैंडल पर लगने वाले जिद्दी दागों से बचने के लिए आप पेटीकोट से फ्रिज के हैंडल के लिए भी कवर बना सकते हैं।

 

उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप कैसे पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।