herzindagi
gold investment options

Gold Bali की डिजाइन हो गई है आउटडेटेड? इन 7 स्मार्ट तरीके से कर सकती हैं Invest, जानें

सोने की बाली पर डिजाइन अगर पुरानी हो जाती है, तो आमतौर पर लोग उसे और कुछ पैसा देकर नई ईयररिंग्स या अन्य चीजों में इन्वेस्ट कर देते हैं। अगर आपके पास पुरानी सोने की बाली रखी हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसे कहां इन्वेस्ट करें, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। नीचे जानें कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 14:40 IST

Gold Jewelry Investment Ideas: सोने से बने आभूषण हम सभी के घर में होते हैं। फिर चाहे वह मम्मी के पास हो या फिर हमने खुद बनवाया हो, लेकिन अगर लॉकर में रखी सोने की बाली की डिजाइन पुरानी हो जाए, तो आमतौर पर लोग इसे बदलकर लेटेस्ट डिजाइन वाली चीजें खरीद लेते हैं। अगर आपके पास ऐसी पुरानी गोल्डन बालियां हैं जिनकी डिजाइन अब आपको पसंद नहीं आ रही है, तो उन्हें रखे रहने देना समझदारी नहीं है। बता दें कि सोना अच्छा इंवेस्टमेंट ऑप्शन है, और आप पुरानी बालियों को कई स्मार्ट तरीकों से उपयोग करके उन्हें दोबारा से मूल्यवान और फायदेमंद बना सकती हैं। चलिए नीचे लेख में जानिए उन तरीकों के बारे में, जो भविष्य के लिए फायदेमंद होगा।

सोने के सिक्के या बिस्किट में बदलें

gold bali investment ideas

आप पुरानी बाली को सोने के सिक्के या बिस्किट से रिप्लेस कर सकती हैं। अगर आप अपनी पुरानी बाली का डिजाइन नहीं बदलना चाहती, बल्कि उसे शुद्ध रूप से इन्वेस्ट के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो उसे गोल्ड कॉइन या गोल्ड बिस्किट में बदलवा लें।

इससे होने वाला फायदा यह है कि सिक्कों और बिस्किट की शुद्धता को हमेशा 99.9% (24 कैरेट) माना जाता है। इसे बेचना आसान होता है और इस पर गहनों की तुलना में कम मेकिंग चार्ज लगता है।

नई डिजाइन वाले गहने बनवाएं

अगर आप चाहती हैं कि सोना आपके पास गहने के रूप में ही रहे, तो पुरानी बाली को सोनार को देकर नए डिजाइन वाली बाली या लाइटवेट पेंडेंट बनवा सकती हैं। यह आपके फैशन स्टेटमेंट को अपडेट करता है और आपको बाली के सोने की पूरी कीमत का लाभ मेकिंग चार्ज में छूट के रूप में मिलता है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं डॉलर की वजह से कैसे बढ़ती है सोने की कीमत? यहां आसान भाषा में समझिए पूरा लॉजिक

डिजिटल गोल्ड में करें इन्वेस्ट

आप अपनी पुरानी बाली को बेचकर उस पैसे को डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकती हैं। बता दें कि डिजिटल गोल्ड वह सोना है जिसे आप फिजिकली रूप से नहीं रखतीं, बल्कि इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Google Pay, Paytm या MMTC-PAMP पर खरीदती हैं।

इसके लिए आप बहुत कम मात्रा में भी सोना खरीद सकती हैं। यह पूरी तरह सुरक्षित है और आप इसे कभी भी आसानी से बेच सकती हैं।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में इंवेस्ट

benefits of gold coins investment

अगर आप सोने के निवेश को शेयर बाजार से जोड़ना चाहती हैं, तो बाली को बेचकर उस पैसे को गोल्ड ईटीएफ में लगा सकती हैं।

बता दें कि गोल्ड ईटीएफ एक म्यूचुअल फंड की तरह है जो सोने की कीमत पर आधारित होता है। यह एक यूनिट में भौतिक सोने को ट्रैक करता है।

गोल्ड बॉन्ड खरीदें

गोल्ड बॉन्ड निवेश का सबसे सुरक्षित और आकर्षक तरीका है जिसे सरकार द्वारा समर्थित किया जाता है। इसे करने से गोल्ड बॉन्ड पर आपको सोने की बढ़ती कीमत का लाभ तो मिलता ही है, साथ ही सरकार आपको 2.5% का सालाना ब्याज भी देती है।

आभूषणों की अदला-बदली

invest in gold bonds

आप अपनी बाली को अदला-बदली के लिए भी इन्वेस्ट कर सकती हैं। बता दें कि कई बड़े जौहरी 'गोल्ड एक्सचेंज' स्कीम चलाते हैं, जहां आप अपने पुराने गहनों के बदले नए डिजाइन के गहने खरीद सकती हैं।

इस योजना में अक्सर आपको पुराने सोने की अच्छी रीसेल वैल्यू मिलती है, जिससे आपको नए गहनों के लिए कम भुगतान करना पड़ता है। हालांकि, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आपके सोने का वजन और शुद्धता सही माप रहे हैं।

छोटे गहने बनवाएं

अगर बाली में सोना ज्यादा है, तो उसे पिघला कर दो या तीन छोटे, रोजमर्रा में पहनने लायक गहने बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  अब घर में रखे Gold से भी भर सकते हैं अकाउंट, फायदा लेने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।