herzindagi
banarasi saree reuse at home

Reuse Hacks: फटी-पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं ये शानदार चीजें, नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

<strong>How To Reuse Old Banarsi Saree:</strong>&nbsp;अगर आपके वार्डरोब में कई ऐसी साड़ियां रखी हुई हैं, जिन्हें आप अब पहनना पसंद नहीं करती हैं या फट गई हैं, तो इन्हें फेंकने की बजाय इन यूनिक तरीकों से साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-07, 17:21 IST

How To Reuse Old Banarsi Saree: हमारे वार्डरोब में कई ऐसी साड़ियां मौजूद होती हैं, जिन्हें एक बार पहनने के बाद वैसे ही रख देते हैं। इस लिस्ट में वो साड़ियां भी शामिल होती हैं जो नई होने के बावजूद फट जाती हैं। दोबारा इन साड़ियों को बड़ी मुश्किल से ही पहना जाता है।

कई साड़ियां हम सिर्फ इसलिए भी नहीं पहनते, क्योंकि इनका फैशन आउट हो जाता है। आपके पास भी कई ऐसी साड़ियां रखी होंगी, जिन्हें उन्होंने एक दो बार ही पहना होगा। सालों-साल अलमारी में रखे होने की वजह से इस तरह की साड़ियां पुरानी हो जाती हैं।

अब क्योंकि साड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा होती है, हमें साड़ियों को फेंकने की बजाय दोबारा इस्तेमाल में लाना चाहिए। ऐसा करने से साड़ियों की कीमत पूरी तरह वसूल हो जाती है, साथ ही आप उस साड़ी को दोबारा से यूज में ला पाएंगी।

बनारसी साड़ी से तैयार करें फ्रॉक सूट (How To Redo Old Sarees)

How To Use Old Sarees

फ्रॉक सूट एक परफेक्ट एथिनिक ड्रेस है, जिसकी कीमत हजारों में होती है। अगर डिजाइन बनारसी हो तो कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है। आप साड़ी से फ्रॉक का सूट डिजाइन करवा सकती हैं, अपनी जरूरत के हिसाब से दर्जी को कपड़ा दिखा दें और सिलवाने के लिए दे दें।

इसे जरूर पढ़ें- Reuse Hacks: तेल की खाली बोतल को दोबारा यूज करने के आसान तरीके जानें

फ्रॉक सूट डिजाइन करने के टिप्स 

  • रेगुलर इस्तेमाल के लिए सूट बनवाना है, तो उसके लिए कॉटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
  • वहीं अगर आपको स्टाइलिश सूट तैयार करवाना है तो सिल्क या सिंथेटिक फाइबर का इस्तेमाल करें।
  • साड़ी का कपड़ा ऐसा ना हो कि उसकी सिलाई आसानी से खुल जाए।
  • सूट बनवाने के लिए साड़ी का चुनाव क्वालिटी देख कर ही करें।

यह विडियो भी देखें

बनारसी साड़ी से बनाएं डोर मेट (Banarasi Saree Craft Ideas) 

डोर मेट आजकल के समय में हम सबके घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। हम अलग -अलग प्रकार के डोर मेट को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रखते हैं। इसके साथ ही अब यह घर के हर एक कमरे के बाहर और यहां तक कि बाथरूम के बाहर भी रखा जाने लगा है। इसलिए आप अपनी साड़ी से एक डोर मेट भी बना सकती हैं।

  • एक खूबसूरत डोर मेट बनाने के लिए आप साड़ी को अपने कमरे के डोर शेप में काट लें।
  • अब इन टुकड़ों को एक बड़े साइज़ के हिजाब पर सेट करें और सिल दें। (जानें कौन से प्रकार का डोर मेट है बेस्ट)
  • जब डोर मेट सिल जाए, तो उसे अपने कमरे के आगे लटका लें।
  • इसके अलावा, आप अपने डोर मेट को अलग- अलग तरह से डेकोरेट कर सकती हैं।

बनारसी साड़ी बनाएं कुशन कवर (Cushion Cover Making Tips)

Cushion Cover Making Tips

साड़ी से कुशन कवर भी तैयार कर सकती हैं। बनारसी साड़ी का कुशन कवर आपके पुरे कमरे को एक अच्छा लुक देगा। कुशन कवर बनाने के लिए आप अपनी साड़ी को तकिया के साइज का काट लें। फिर कट किए हुए कुशन कवर को साइड से सिल दें। बस आपका कुशन कवर तैयार है।

आप कुछ अलग और इनोवेटिव ट्राई कर सकती हैं जैसे आप अपनी पुरानी साड़ी से नेकलेस, क्लच, ब्रेसलेट, पोटली आदि एक्सेसरीज भी बना सकती हैं। साड़ी से बनी फैंसी एक्सेसरीज को आप अपने साथ किसी फंक्शन आदि में ले जा सकती हैं। इससे बने ब्रेसलेट या नेकलेस को अपनी डे-टू-डे लाइफ में भी पहना जा सकता है।

बनारसी साड़ी से तैयार करें पर्दे (How To Use Old Sarees)

How To Redo Old Sarees

साड़ी का दोबारा इस्तेमाल करने का एक बेहतरीन तरीका यह है कि आप पुरानी साड़ियों की मदद से परदे बनाएं। (परदे खरीदते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान) इसे और भी अधिक इनोवेटिव बनाने के लिए दो तीन तरह की साड़ियों को मिक्स करके बतौर परदे इस्तेमाल करें

इसे जरूर पढ़ें- सिल्‍क की पुरानी साड़ी को करें Reuse, बनाएं ये 21 चीजें

इससे कमरे में कई तरह के कलर एड होंगे और अपने हाथ से घर सजाने का एक अलग ही लुक आएगा। अगर आपको लगता है तो पर्दे को खूबसूरत बनाने के लिए कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप कैसे पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik) 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।