herzindagi
how to reuse old potting soil in hindi

गमले की पुरानी मिट्टी का ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल, ये रहे ट्रिक्स

अगर आपके गार्डन में ऐसे पौधे हैं, जो बिल्कुल सूख गए हैं या इसमें फूल खिलना बंद हो गए हैं तो इसे फेंकने की बजाय हमारे बताए गए टिप्स से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-14, 16:06 IST

पौधे लगाना तो आसान है, मगर उनकी नियमित रूप से देखभाल करना थोड़ा मुश्किल...अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो पौधे सूखने लग जाते हैं और कई पौधे तो ऐसे होते हैं जो बंजर हो जाते हैं। इसमें न कोई फूल आते हैं और न कोई फल...ऐसे में यह बेकार पौधे हमारे गार्डन की खूबसूरती को खराब करने का काम करते हैं। 

मजबूरन इन पौधों को फेंकना पड़ता है....अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो ठेहर जाएं.....क्योंकि हम इस लेख में ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से बंजर पौधे को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता हैं। जी हां, पौधे की ग्रोथ के लिए मिट्टी अहम भूमिका निभाती है।

पर क्या आपको पता है कि पुराने गमले की मिट्टी को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मिट्टी को उपजाऊ बनाकर नए पौधे को लगाएं। पर सवाल यह है कि इस मिट्टी को दोबारा उपजाऊ कैसे बनाया जाए? आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं।  

पुराने गमले की मिट्टी कैसी है?

what to do with old soil from pots

नए पौधे के लिए मिट्टी को इस्तेमाल करने से पहले चेक करें, मिट्टी गीली है या सूखी। अगर मिट्टी सूखी है, तो गमला पानी डालने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसमें पानी डाला जा सकता है। वहीं, अगर पौधे की मिट्टी गीली है, तो पानी डालने की गलती न करें। 

ऐसा करने से मिट्टी जरूरत से ज्यादा गीली हो जाएगी और पौधे की ग्रोथ रुक जाएगी। इसलिए पानी डालने से पहले पौधे की मिट्टी को चेक करें।

इसे जरूर पढ़ें- बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

मिट्टी को पौधे के हिसाब से तैयार करें 

पुराने पौधे की मिट्टी नए पौधे की प्रकृति के हिसाब से करें क्योंकि मिट्टी कई तरह की होती है, जिसके हिसाब से बीज लगाया जाता है। इसलिए बेहतर है कि आप पौधे को लगाते समय मिट्टी को उपजाऊ बनाएं। साथ ही, खाद का इस्तेमाल करें, ताकि आपके पौधे का विकास नियमित रूप से हो जाए।

मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए पोषक तत्वों पर ध्यान दें

reusing potting soil for vegetables

मिट्टी खरीदने के बाद उसके पोषक तत्वों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि कुछ दिन बाद मिट्टी में पोषक तत्व की कमी हो जाती है। इसलिए आप हर हफ्ते मिट्टी में आप खाद,फर्टिलाइजर और चूना डालते रहें क्योंकि कहा जाता है कि मिट्टी इन चीजों से और उपजाऊ होती है और पौधे की ग्रोथ भी नियमित तौर पर होती है।  

नए गमले के लिए सख्त मिट्टी का न करें इस्तेमाल

how to sterilize old potting soil

आप अपने पौधे के लिए सख्त मिट्टी का इस्तेमाल न करें। वैसे भी गर्मियों में वायु में नमी की कमी हो जाती है। इसलिए आप ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल करें, जिसमें पानी डालने की जरूरत कम हो। वहीं, अगर आप रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल कर रही हैं तो आप दोनों टाइम पौधे में पानी डालें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे।

इसे जरूर पढ़ें- गमले की मिट्टी को ऐसे बनाएं उपजाऊ, पौधे फूल से भर जाएंगे

मिट्टी को दोबारा उपयोगी बनाने के दूसरे तरीके

Old potting soil on lawn

  • पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए कोकोपीट को मिट्टी के साथ मिला लें। 
  • पुरानी मिट्टी में वरमीक्यूलाइट या पर्लाइट को भी शामिल किया जा सकता है।
  • खाद और वर्मी कम्पोस्ट को मिलाकर पुराने मिट्टी को इस्तेमाल करें। 

उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। इन हैक्स के बाद आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा है, तो हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit- (@Freepik) 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गमले की मिट्टी कब बदलनी चाहिए?
मिट्टी बदलने का सबसे अच्छा समय वसंत ऋतु का होता है। इस दौरान आप गमले की मिट्टी को बदल सकते हैं।
पुरानी पोटिंग मिट्टी को कैसे स्टोर कर सकते हैं?
मिट्टी को स्टोर करने के लिए कंटेनर का इस्तेमाल करें, जिसका इस्तेमाल अगले सीजन में करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।