herzindagi
image

DIY Designer Saree: पुरानी प्लेन साड़ी को फेंके नहीं, लेस और गोटा पट्टी से बनाएं इसे हैवी, जानें आसान टिप्स

आप भी अपनी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर एक रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप प्लेन साड़ी को हैवी बना सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 20:18 IST

अधिकतर महिलाएं ऐसी होती हैं, जो एक साड़ी को कई बार पहनने के बाद या तो उसे फेंक देती हैं या फिर किसी और को दे देती हैं, लेकिन अब आप आपकी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर एक रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं। जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी प्लेन साड़ी को स्टाइलिश बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

साड़ी की बॉर्डर पर लिस्ट और गोटा पट्टी का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास कोई प्लेन साड़ी रखी हुई है, तो अब आप उस साड़ी के कलर से कंट्रास्ट गोटा पट्टी या लेस खरीदकर उसकी बॉर्डर पर खूबसूरत लेस लगा सकती हैं। अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे आपकी साड़ी नई जैसी बन सकती है और यह आपके लुक को रॉयल टच देने में भी मदद करेगी।

प्लेन साड़ी पर अगर आप गोल्डन या सिल्वर कलर की खूबसूरत लेस लगाती हैं, तो साड़ी का पूरा लुक बदल सकता है। ऐसे में आप एक ही साड़ी को अलग तरीके से भी पहनकर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। 

1 - 2025-10-10T200417.919 

यह भी पढ़ें:  ऑफिस में साड़ी संभालते-संभालते हो गईं हैं परेशान, तो आजमाएं ये आसान हैक्स

साड़ी के ब्लाउज की आस्तीन पर भी करें सेम लेस का उपयोग

अगर आपके पास प्लेन ब्राउन कलर की साड़ी है, तो आप उसकी बॉर्डर पर इस तरह की खूबसूरत छोटी लेस लगा सकती हैं। यही नहीं आप बाजार से किसी भी तरह की कंट्रास्ट मैचिंग लेस या गोटा पट्टी खरीद कर साड़ी की बॉर्डर पर लगा सकती हैं।

ध्यान रहे जब भी आप प्लेन साड़ी की बॉर्डर पर लेस लगाएं, तब ब्लाउज की आस्तीन पर भी सेम लेस लगा ले। अगर ऐसा करेंगी, तो आपका लुक डिफरेंट बनेगा और आप भीड़ से हटकर नजर आएंगी। यही नहीं पुरानी साड़ी भी आपकी नई जैसी दिखेगी।

2 - 2025-10-10T200419.530

लूम का करें इस्तेमाल

अगर आप त्योहार पर नई साड़ी खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं और घर पर ही रहकर पुरानी साड़ी को नया जैसा बनना चाहती हैं, तो अब आप किसी भी प्लेन साड़ी की बॉर्डर पर गोटा पट्टी या लेस लगाकर उसे एक नया लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप साड़ी के कॉर्नर पर लूम भी लगा सकती हैं।

लूम लगाने से भी आपकी साड़ी नई जैसी बनेगी इस तरीके से अगर आप अपनी साड़ी को रीक्रिएट करती हैं, तो यह आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा और एक नया लुक देने में भी मदद करेगा। इन तीनों टिप्स को आजमाकर आप आसानी से अपने लुक को डिफरेंट और रॉयल टच दे सकती हैं। 

3 (66)

यह भी पढ़ें: बोरिंग ब्लाउज को कहें ना...साड़ी के लिए चुनें ये 4 यूनिक फ्रंट नेक डिजाइन, हर फंक्शन में दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।

Image Credit - pinterest/amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।