herzindagi
ideas to reuse old broom

पुरानी झाड़ू को फेंक देते हैं आप? जानें इस्तेमाल करने के तरीके

आप अपने घर की पुरानी-खराब झाड़ू का क्या करते हैं? बहुत से लोग पुरानी झाड़ू को फेंक देते हैं जो गलत है। आप पुरानी और खराब झाड़ू को कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-03, 15:48 IST

आपके घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है, लेकिन हम अक्सर काम की चीजों को भी बेकार समझ कर फेंक देते हैं। जरूरी नहीं है कि आपने किसी चीज को जिस काम के लिए खरीदा है उसे बस 1 ही काम के लिए यूज किया जाए। जैसे आप घर की सफाई के लिए झाड़ू खरीदते हैं, लेकिन पुरानी हो जाने के बाद फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप पुरानी झाड़ू को कैसे भी यूज कर सकते हैं।

बनाएं नयी झाड़ू

how to make new broom

बहुत बार झाड़ू पुरानी हो जाने के बाद टूट जाती है। पानी में गीला हो जाने की वजह से भी यह समस्या सामने आती है। ऐसी परिस्थिति में सही तरीका यही है कि आप 1 से 2 पुरानी झाड़ू को जोड़कर नयी झाड़ू तैयार कर लें। इससे आपकी पुरानी झाड़ू यूज भी हो जाएगी और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

बनाएं फ्लावर पॉट

reuse old brooms

पुरानी झाड़ू की सीक का इस्तेमाल करके आप फ्लावर पॉट भी बना सकते हैं। आपको बस झाड़ू की सीक को फ्लावर पॉट के आकार जितना काटना है। अब एक गत्ता लें और उस पर झाड़ू की सीक को चिपका दें। फ्लावर पॉट जैसे आकार दे देने के बाद आपका पॉट तैयार हो जाएगा।

करें पंखे की सफाई

how to clean fan with broom

पंखें और घर के किसी भी हिस्से में लगे जालों को साफ करने के लिए पुरानी फूल झाड़ू का इस्तेमाल करें। नयी फूल झाड़ू से इन सभी हिस्सों की सफाई करने पर आपके झाड़ू खराब हो सकती है इसलिए आप पुरानी झाड़ू से ही यह सारे कार्य करें।

बनाएं गार्डन की बाउंड्री

make garden boundary with old broom

पुरानी झाड़ू से आप गार्डन की बाउंडरी भी बना सकते हैं। अक्सर घर के गार्डन में छोटे-मोटे जानवर आ जाते हैं जिनसे पौधों को बचाने के लिए आप झाड़ू की सीक को बाउंड्री की तरह यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःपुरानी शॉल को किया जा सकता है दोबारा इस्तेमाल, जानें कैसे

यह थे पुरानी झाड़ू को यूज करने के ट्रिक। अगर आप इसके अलावा घर की किसी और चीज को रियूज करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi, Youtube (Grab)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।