पुराने तकिए के कवर को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

पुराने तकिए के कवर को हम एक समय के बाद फेंक देते हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से आप पुराने तकिए के कवर को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

old pillow covers

घर में मौजूद हर एक चीज काम की होती है। लेकिन हम अक्सर कुछ चीजों को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। ऐसा करना गलत है। दूध के पैकेट, जूतों के डिब्बों और तमाम पुरानी चीजों को दोबारा इस्तेमाल करने के तरीकों के बाद आज हम आपको बताएंगे तकिए के कवर को यूज करने के तरीके। आइए जानते हैं कि आप पुराने तकिए के कवर को कैसे रियूज कर सकते हैं।

कुर्सी की कवर बनाएं

make cover for chair with old pillow cover

कुर्सी को गंदा होने से बचाने के लिए आप पुराने तकीए के कवर से कुर्सी के लिए भी कवर बना सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपकी कुर्सी को अच्छा लुक मिलेगा बल्कि धूल मिट्टी की समस्या से भी राहत मिलेगी। आपको कुर्सी के पीठ वाले हिस्से पर कवर चढ़ाना है और उसके बाद नीचे के हिस्से को किसी धागे की मदद से बांधना है।

छोटे तकिए और कुशन कवर बनाएं

make cusion cover with old pillow cover

पुराने तकिए के कवर की मदद से आप कुशन कवर और छोटे तकिए के लिए कवर भी बना सकती हैं। आपको बस छोटे कुशन के लिए कवर बनाना है और बचे हुए कपड़े से कवर को डेकोरेट करना है।

बैग बनाएं

make bag with old pillow cover

कवर के ऊपर के हिस्से को काटकर उससे रस्सी बनाएं और नीचे वाले हिस्से से उसे सिल दें। ऐसा करके आप एक बैग भी बना सकते हैं जिसे आप घर का सामान रखने और मार्केट से सामान लाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।

साफ-सफाई के लिए करें यूज

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप साफ-सफाई के लिए भी तकिए के कवर को यूज कर सकते हैं। चूंकि कवर का कपड़ा बहुत मुलायम होता है को आप इसे आसानी से सफाई कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःघर में चूहों से परेशान रहते हैं तो इन घरेलू नुस्खों से छुटकारा पाएं

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप पुराने तकिए के कवर का रियूज कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा घर की किसी और चीज को दोबारा इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP