Reuse of old notebook: बच्चों को अपनी नोटबुक यानी कॉपी बहुत प्यारी होती है क्योंकि, वो अपना होमवर्क करने के साथ-साथ फोटो आदि चीजें बनाते रहते हैं।
लेकिन, जब बच्चों की नोटबुक यानी कॉपी भर जाती है, तो कुछ समय बाद बेकार रद्दी का रूप लेने लगती है। जब कॉपी भर जाती है, तो कई माता-पिता उसे बेकार समझकर जद्दी वाले को बेच देते हैं या कचरा समझकर फेंक देते हैं।
अगर आपसे यह बोला जाएं कि बच्चों की पुरानी कॉपी के इस्तेमाल से कम के कई कामों को आसान बना सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों की पुरानी कॉपी और उसके पन्नों के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल कर तरीका बताने जा रहे हैं।
कॉपी के पन्नों से खाद बनाएं
शायद आप सोच रहे होंगे कि बच्चों की पुरानी कॉपी को खाद के रूप में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, तो फिर हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कॉपी के पन्नों से खाद बना सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
सामग्री
- कॉपी के पन्ने-20-25
- बचे हुए भोजन-1-2 कप
- बची हुई चाय पत्ती-1/2 कप
- नमक-1 चम्मच
खाद बनाने का तरीका
- सबसे पहले कॉपी के पन्ने को एक बर्तन में रखकर आग लगा दीजिए और राख में तब्दील कर लीजिए।
- अब राख में बचे हुए भोजन और चाय पत्ती को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
- इसके बाद मिश्रण में नमक को डालकर कुछ समय के लिए राख को ढककर छोड़ दीजिए।
- करीब 2-3 दिन बाद मिश्रण को पौधों की मिट्टी में डालकर अच्छे मिक्स कर लें।
डेकोर आइटम्स तैयार करें
बच्चों के पुरानी कॉपी फेंकने की जगह आप एक से एक बेहतरीन और शानदार डेकोर आइटम्स भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है।
बाहर से महंगे आइटम्स लाने की बजाए, आप कॉपी के पन्नों से डेकोरेटिव आइटम्स से बना सकते हैं। आप लैंप्स के अलवा पन्नों से फूल बनाकर भी घर को सजा सकते हैं। इसके अलावा आप बच्चों के लिए खिलौना भी बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Reuse Tips: पुरानी और खराब T-Shirts को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
पौधे को कीड़ों से दूर रखें
जी हां, जिस तरह आपने कॉपी के पन्नों से खाद बनाकर पौधे की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, ठीक उसी तरह पन्नों के इस्तेमाल से पौधों से कीड़ों को भी भगा सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले कॉपी के पन्नों को फाड़कर एक बर्तन में रख लीजिए।
- अब पन्नों में आग लगाकर राख में तब्दील कर लीजिए।
- इसके बाद राख को पौधों पर अच्छे से छिड़कर कर दीजिए।
- राख के छिड़काव से पौधे में कीड़े भी नहीं लगेंगे और पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों