सर्दी हो या गर्मी, मौसम बदलने के साथ ही घर में पुराना कुछ न कुछ सामान बदला जाता है। अप्रैल की गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अब ऐसे में कई लोग पुराने कूलर और फ्रिज को हटाकर नया और अपडेट मॉडल घर लेकर आ रहे हैं ताकि गर्मी के साथ ही बिजली बिल से भी बचा जा सकें। ऐसे में पुराने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे कूलर और फ्रिज घर या छत के किसी किनारे पर पड़े धूल खाते रहते हैं। वहीं कुछ लोग घर के कोने में पड़े-पड़े खराब से बचाने के लिए कबाड वाले के हाथ इन्हें बेच देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप इन पुराने सामानों को बेचने-फेंकने के बजाय घर से लेकर बगीचे के कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि बेकार और पुराने कूलर और फ्रिज से कैसे घर और बगिया की शोभा बढ़ा सकती हैं।
पुराने कूलर को बनाएं मिनी गार्डन या वर्टिकल प्लांटर
- अगर आपके पास पुराना कूलर है, तो उसके किनारे पर लगी जालियों को निकालें। इसके बाद आगे के हिस्से, जहां पर पंखा होता है उसे खोलकर अलग करें।
- अलग करने के बाद कूलर को अच्छे से साफ करें। इसके बाद कूलर की टंकी में मिट्टी भरकर खाद मिलाएं।
- इसके बाद इसमें अपने मनपसंद फूल या सब्जियों के पौधे लगा सकती हैं।
- इसके अलावा आप टंकी के बाहर के हिस्से को कलर कर अपने हिसाब से सजा सकती हैं, जो आपके बगीचे में चार-चांद लगाने का काम करेगा।
- पौधा लगाने के अलावा आप कूलर की मदद से वर्टिकल गार्डन भी बना सकती हैं। इसके लिए कूलर को दीवार के पास खड़ा करके उसके भीतर छोटे-छोटे गमले फिट करें।
इसे भी पढ़ें-DIY Home Decor: पुराने बल्ब को फेंके नहीं, बनाएं ऑनलाइन हजारों में बिकने वाला प्लांट डेकोरेशन आइटम
फ्रिज से बनाएं स्टोरेज कैबिनेट
पुराने फ्रिज को साफ कर पेंट करने के बाद इसे स्टोरेज कैबिनेट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें किताबें, जूते, खिलौने या बर्तन रख सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो इसे कलर करके एक स्टाइलिश बुक शेल्फ़ या मिनी बार भी बना सकते हैं।
कम्पोस्टिंग पॉट बनाने के लिए करें कूलर का इस्तेमाल
अगर आप पौधों के लिए होममेड खाद तैयार करते हैं, तो यकीनन आपको कंपोस्ट को स्टोर करने के लिए बाल्टी, ड्रम या स्टोरेज बॉक्स की जरूरत तो जरूर ही पड़ती है। अब ऐसे में बता दें कि अगर आपके पास पुराना कूलर है, तो उसकी टंकी का इस्तेमाल कम्पोस्टिंग पॉट बनाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए टंकी को साफ करें इस पर पेंट कर दें। अब इसमें छेद करके किचन वेस्ट डालकर घर में ही कम्पोस्ट बनाएं।
कूलर की जालियों का करें इस्तेमाल
कूलर से निकाली गई जालियों को पेंट करके आप डेकोरेशन आइटम्स की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बनाने के लिए जालियों को अच्छे से साफ करें। अब इस पर अपना मनपसंद कलर पेंट करें। पेंट करने के बाद इसे धूप में सुखाएं। सुखाने के बाद नेल पेंट की मदद से छोटे-छोटे रंग-बिरंगे डॉट रखें। पूरा होने के बाद आप इसे बालकनी या छत के गार्डन एरिया में हैंग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-AC और RO का वेस्ट वाटर का इस तरह से करें इस्तेमाल, पड़ोसी भी आप से होंगे इंस्पायर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों