How To Reuse Waste Water At Home: गर्मी के मौसम में, अगर प्यास लगने पर तुरंत पानी न मिलें, तो मानो जान निकलने लगती है। अब ऐसे में सोचा है कभी अगर पानी न हो, तब क्या है। यकीनन हम में अधिकतर लोगों का जवाब यही होगा कि पानी के बिना जीवन की कल्पना कर पाना ही मुश्किल है। भविष्य में ऐसी स्थिति न आए, इसके लिए पानी का सोच-समझ कर इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। लेकिन इसके बावजूद हम सभी पानी का दुरुपयोग करते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण कपड़ा धुलने के बाद निकलने वाला पानी, एसी और आरवो से निकलने वाला पानी इत्यादि। अब आप सोच रहे होंगे कि इन सभी कामों से निकलने वाला पानी खराब और गंदा होता है। आखिर उसे कैसे दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो बता दें कि रोजमर्रा की दिनचर्या में कई ऐसे काम हैं, जिसमें इसका उपयोग आराम से कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको उन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं।
एसी से कितना निकलता है वेस्ट वाटर?
अब मैं जब आपसे कह रही हूं कि आप एसी और आरवो से निकलने वाले वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब ऐसे में यह सवाल जरूर मन में आया होगा कि इसमें से कितना पानी निकलता है, जो हम काम में ला सकते हैं। बता दें कि तेज गर्मी में एसी से पूरे दिन में लगभग 68 लीटर पानी निकलता है। वहीं अगर बात आरवो की करें, तो 1 लीटर पानी फिल्टर होने पर 3 लीटर वेस्ट पानी निकलता है।
दरवाजे के बाहर की फर्श धुलने के लिए
शहरों में अधिकतर लोग अपने मुख्य द्वार के आगे फर्श बनवाते हैं। इसे साफ रखने के लिए रोजाना झाड़ू और धुलाई करते हैं, जिसमें पानी का इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसे में आप फर्श को क्लीन करने के लिए एसी या आरवो ने निकलने वाले वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गाड़ी की धुलाई में कर सकते हैं यूज
गाड़ी को धुलने के लिए हम सभी पाइप का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में एक गाड़ी को धुलने में कितनी पानी खराब होता है, इसके बारे में शायद ही कोई सोचता है। पानी को बचाने के लिए आप गाड़ी धुलने के एसी और आरवो से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पौधों के लिए करें इस्तेमाल
पौधों को रोजाना पानी देना अनिवार्य है। अन्यथा यह तेज गर्मी में सूख जाएंगे। आप वेस्ट वाटर का इस्तेमाल अपने बगीचे में कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो पानी को स्टोर करके रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आप भी पीते हैं RO का पानी, जानें कितना होना चाहिए Purified Water का TDS लेवल?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों