पुराने और खराब चार्जर को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

Old Charger Hacks: फोन का चार्जर अक्सर खराब हो जाता है, जिसे आप इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स की मदद से आसानी से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।  

 
ways to reuse old charger

Old Charger Reuse: हमारे घर में अक्सर कोई ना कोई चीज खराब हो जाती है। फिर चाहे फोन हो या फोन का चार्जर। ऐसे में लोग हर बार भूल करते हैं और सामान को वेस्ट समझ कर फेंक देते हैं। आप खराब चार्जर सेबेशकफोन को चार्ज ना कर पाएं, लेकिन आप उससे अपने ढेर सारे अलग-अलग काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

पुराने चार्जर की मदद से करें बच्चों के स्कूल के काम

पुराने चार्जर की मदद से आप बच्चों के स्कूल के ढेर सारे काम निपटा सकते हैं। जैसे हॉलीडे होम वर्क में सभी क्लासेस के बच्चों को मॉडल बनाने के लिए कहा जाता है। मॉडल और अन्य असाइनमेंट के लिए आप पुराने चार्जर की वायर और अडेप्टर को इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुराने चार्जर की वायर का क्या करें?

how to reuse charger wire

घर के अलग-अलग हिस्सों में पुराने चार्जर की वायर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप घर की छत पर कपड़े सुखाने के लिए भी फोन के चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस 4 से 5खराब चार्जर की वायर लेनी है और उसे जोड़ना है। अब इस वायर को छत पर बांध लें और कपड़े सुखाएं।

पेपर संभाल कर रखने में मदद करेगा पुराना चार्जर

what to do with old charger

पुराने फोन केअडेप्टरकी मदद से आप पेपर और नोट्स को भी संभाल कर सकते हैं। फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, हम सभी के पास ढेर सारे पेपर्स संभाल कर रखने की लिए होते हैं। आपको बस पेपर वेट की तरह अडेप्टर को पेपर्स के ऊपर रखना है।

चार्जर से सजाएं अपना घर

इन सभी टिप्स के अलावा आप अपने घर को सजाने के लिए भी पुराने चार्जर को इस्तेमाल कर सकते हैं। पुराने चार्जर को सुंदर कागज से कवर कर आप उसे एक शोपीस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःबिना पैसे खर्च किए पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP