गर्मी की छुट्टी बच्चों के वेकेशन के साथ ग्रोथ का बढ़िया पीरियड होता है। बच्चे स्कूल और क्लास के दौरान पढ़ाई लिखाई में आगे बढ़ते हैं और समर वेकेशन में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में। यह बच्चों के सीखने और ग्रोथ का बढ़िया समय होता है। पेरेंट्स को भी लगता है कि उनके बच्चों की छुट्टी ऐसे ही न बीत जाए इसलिए वो चाहते हैं कि छुट्टियों में बच्चे पढ़ाई न सही कुछ नया और अलग सीखें। आज के इस लेख में हम आपको कुछ आइडियाज देने वाले हैं इसे आप अपने बच्चों को समर वेकेशन में सिखा सकते हैं।
समर वेकेशन में अपने बच्चों के छुट्टी को खास और फ्रूट फूल बनाने के लिए उन्हें उनके मनपसंद चीजों में एंगेज कराएं। अगर आपके बच्चों को डांस करना, पेंटिंग, स्केटिंग, सिंगिंग या कोई स्पोर्ट पसंद है तो उन्हें उसमें एक्सपर्ट या बेहतर बनाने के लिए क्लास भेजें जहां वे इन चीजों को और बेहतर तरीके से सीख पाएंगे। छुट्टियों में सोने, खेलने और घूमने के बजाए जब आपके बच्चे अपनी पसंद की चीजें करेंगे तो वे अपने वेकेशन को इन्जॉय करेंगे।
अगर आपके बच्चे को घूमने फिरने में रूचि है, तो उन्हें समर कैंप का हिस्सा बनाएं। समर कैंप में बच्चे नई-नई चीजें सीखेंगे और इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। इसके अलावा बच्चे दूसरे बच्चों के साथ घुलेंगे मिलेंगे तो नई चीजें सीखेंगे और वे घर से दूर पेरेंट्स के बिना कैसे रहना है ये भी सिखेंगे। समर कैंप में बहुत सी नई नई चीजें सिखाई जाती है, ये आपके बच्चे के लिए नया एक्सपोजर होगा।
इसे भी पढ़ें: गर्मी में समर ट्रिप हैप्पिली एन्जॉय करनी है, तो इन प्रोडक्ट्स को जरूर घर लाएं
यह विडियो भी देखें
आप अपने बच्चों को घर के काम में इंगेज करें, इससे बच्चे घर का काम करना सीखेंगे। इसके अलावा आप अपने बच्चों को किचन या घर के बेसिक चीजें भी सीखा सकते हैं (कुकिंग टिप्स)। बच्चों को साफ-सफाई, फल-सब्जी काटना या कोई साधारण और सरल डिशेज बनाना भी सिखा सकते हैं जैसे मिल्क शेक, सैंडविच आदि।
इंटरनेट पर बहुत से ऑनलाइन कोर्स है आप अपने बच्चों को उनके पसंद के चीजों के अलावा फॉरेन लैंग्वेज सिखा सकते हैं। कोविड के बाद बहुत से ऑनलाइन कोर्स मौजूद है आप बच्चों को उनके चॉइस के अनुसार चीजें सीखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें योग या एक्सरसाइज के कोर्स भी सिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें
आप अपने बच्चों को कौन सी नई एक्टीविटिज सीखा रहे हैं या सीखाने वाले हैं हमें कमेंट कर बताएं। अगर आपको समर वेकेसन के आइडियाज पसंद आए हो तो इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही इंट्रस्टिंग लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।