herzindagi
activities to do in vacation at home

बच्चों के समर वेकेशन को बनाएं स्पेशल, छुट्टियों में सिखाएं ये चीजें

गर्मी की छुट्टी लगते ही बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं कि अब उन्हें सुबह स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। ऐसे में आप अपने बच्चों के वेकेशन को फ्रूट फूल बनाना चाहते हैं तो छुट्टियों में उन्हें ये चीजें सीखाएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-05, 20:24 IST

गर्मी की छुट्टी बच्चों के वेकेशन के साथ ग्रोथ का बढ़िया पीरियड होता है। बच्चे स्कूल और क्लास के दौरान पढ़ाई लिखाई में आगे बढ़ते हैं और समर वेकेशन में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में। यह बच्चों के सीखने और ग्रोथ का बढ़िया समय होता है। पेरेंट्स को भी लगता है कि उनके बच्चों की छुट्टी ऐसे ही न बीत जाए इसलिए वो चाहते हैं कि छुट्टियों में बच्चे पढ़ाई न सही कुछ नया और अलग सीखें। आज के इस लेख में हम आपको कुछ आइडियाज देने वाले हैं इसे आप अपने बच्चों को समर वेकेशन में सिखा सकते हैं।

उनकी मनपसंद एक्टिविटी में एंगेज कराएं

fun things to do in vacation at home

समर वेकेशन में अपने बच्चों के छुट्टी को खास और फ्रूट फूल बनाने के लिए उन्हें उनके मनपसंद चीजों में एंगेज कराएं। अगर आपके बच्चों को डांस करना, पेंटिंग, स्केटिंग, सिंगिंग या कोई स्पोर्ट पसंद है तो उन्हें उसमें एक्सपर्ट या बेहतर बनाने के लिए क्लास भेजें जहां वे इन चीजों को और बेहतर तरीके से सीख पाएंगे। छुट्टियों में सोने, खेलने और घूमने के बजाए जब आपके बच्चे अपनी पसंद की चीजें करेंगे तो वे अपने वेकेशन को इन्जॉय करेंगे।

समर कैंप भेजे

what to do in vacation at home for students

अगर आपके बच्चे को घूमने फिरने में रूचि है, तो उन्हें समर कैंप का हिस्सा बनाएं। समर कैंप में बच्चे नई-नई चीजें सीखेंगे और इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। इसके अलावा बच्चे दूसरे बच्चों के साथ घुलेंगे मिलेंगे तो नई चीजें सीखेंगे और वे घर से दूर पेरेंट्स के बिना कैसे रहना है ये भी सिखेंगे। समर कैंप में बहुत सी नई नई चीजें सिखाई जाती है, ये आपके बच्चे के लिए नया एक्सपोजर होगा।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में समर ट्रिप हैप्पिली एन्जॉय करनी है, तो इन प्रोडक्ट्स को जरूर घर लाएं

यह विडियो भी देखें

घर का काम सिखाएं

summer vacation ideas for students

आप अपने बच्चों को घर के काम में इंगेज करें, इससे बच्चे घर का काम करना सीखेंगे। इसके अलावा आप अपने बच्चों को किचन या घर के बेसिक चीजें भी सीखा सकते हैं (कुकिंग टिप्स)। बच्चों को साफ-सफाई, फल-सब्जी काटना या कोई साधारण और सरल डिशेज बनाना भी सिखा सकते हैं जैसे मिल्क शेक, सैंडविच आदि।

ऑनलाइन कोर्स जॉइन कराएं

summer vacation activity ideas

इंटरनेट पर बहुत से ऑनलाइन कोर्स है आप अपने बच्चों को उनके पसंद के चीजों के अलावा फॉरेन लैंग्वेज सिखा सकते हैं। कोविड के बाद बहुत से ऑनलाइन कोर्स मौजूद है आप बच्चों को उनके चॉइस के अनुसार चीजें सीखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें योग या एक्सरसाइज के कोर्स भी सिखा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें

आप अपने बच्चों को कौन सी नई एक्टीविटिज सीखा रहे हैं या सीखाने वाले हैं हमें कमेंट कर बताएं। अगर आपको समर वेकेसन के आइडियाज पसंद आए हो तो इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही इंट्रस्टिंग लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।