Rain Hacks: घर से आती है सीलन की बदबू तो ये हैक्स दिलाएंगे राहत

घर से अगर बहुत ज्यादा सीलन की बदबू आती है तो उसे कम करने के लिए ये उपाय बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं। 

how to get rid of seepage smell from home

बारिश का मौसम है और देश के कई हिस्सों में इतनी बारिश हो रही है कि लोगों का रोज़मर्रा का काम भी पूरा नहीं हो पाता है। सड़कों में पानी भरा हुआ है, घरों में सीलन आ रही है और परेशानी इतनी की बस पूछो ही मत। पर बारिश के सीजन में घरों में सीलन की बदबू बहुत ही ज्यादा आने लगती है। एक तरह से देखा जाए तो ये सीजन इस समस्या को इतना बढ़ा देता है कि अगर आपके घरों में वेंटिलेशन नहीं है तो वहां रहना मुश्किल सा लगता है। कई बार सीलन और स्मेल के कारण लोगों को बीमारियां भी होने लगती हैं।

घरों में मौजूद सीलन की स्मेल के कई कारण हो सकते हैं जैसे पुरानी लकड़ी, हवा का पास ना होना, जरूरत से ज्यादा सीपेज की वजह से या फिर किसी पुराने फर्नीचर की वजह से ये हो सकता है। कई बार ये काई या फिर फंगस की वजह से भी होती है जो घरों में होने लगती है। पर ऐसे समय में क्या किया जाए? आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जो ऐसे घरों के लिए ज्यादा अच्छे साबित हो सकते हैं।

सबसे पहले ये पता लगाएं कि ये स्मेल किस वजह से आ रही है?

जैसा कि हमने बताया, ये स्मेल ऐसी ही जगहों से आ सकती है-

  • पुराने फर्नीचर
  • सीलन से भरी दीवार
  • बंद कमरे
  • गीली चादर
  • गीली लकड़ी
  • काई या फिर फंगस की ग्रोथ

इसका मुख्य कारण ही मॉइश्चर होता है जिसकी वजह से सीलन की स्मेल ज्यादा परेशान करती है। अगर आपके घर में ह्यूमिडिटी और मॉइश्चर ज्यादा है तो सीलन की स्मेल परेशान करेगी ही।

smelly home and seapage

इसे जरूर पढ़ें- बारिश में घर में होने वाली सीलन से इन 8 टिप्‍स से छुटकारा पाएं

सीलन की स्मेल कम करने के लिए क्या करें?

चलिए अब बात करते हैं कि सीलन की स्मेल कम करने के लिए क्या किया जा सकता है। इसके लिए आपको ये ध्यान देना होगा कि आपके घर में थोड़ी सी हवा जरूर आए।

खिड़की और दरवाजे खुले रखें

ये हमेशा मुमकिन नहीं हो पाता है, लेकिन यकीनन ये कभी-कभी तो जरूरी है। जितना मुमकिन हो आप अपने घर के खिड़की और दरवाजे खुले रखें ताकी हवा क्रॉस हो सके और खराब स्मेल बाहर जा सके। अगर घर बिल्कुल बंद रहता है तो वेंटिलेशन अच्छा होता है।

पुराने सामान को साफ जरूर करें

पुराने सामान जैसे लकड़ी के फर्नीचर आदि से बदबू ज्यादा आती है। अगर फर्नीचर पुराना हो गया है या फिर कपड़े काफी दिनों से एक ही अलमारी में रखे हुए हैं तो आपको उन्हें ठीक से बाहर निकालकर साफ करने की जरूरत है। फर्नीचर आदि को बेकिंग सोडा, सफेद सिरका और थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाकर साफ करना चाहिए। इससे अगर उसके अंदर काई या फिर फंगस आदि होगी तो वो हट जाएगी।

smelly furniture from home

दीवारों को दें बाहरी प्रोटेक्शन

देखिए अगर आपने अभी तक घर की रंगाई-पुताई नहीं करवाई है तो यकीनन आपको दीवारों को बाहरी प्रोटेक्शन देने की जरूरत है। जिस दीवार पर बाहर की ओर से सीधे पानी गिरता है वहां या तो आप किसी शेड को लगाने का इंतजाम करें या फिर किसी बड़ी पॉलीथीन से उसे प्रोटेक्शन दें। दीवारों पर अगर बहुत ज्यादा पपड़ी बन रही है तो उसे खुरच कर निकाल दें।

इसे जरूर पढ़ें- सीलन से खराब हुई दीवारों को ऐसे करें कवर

बाथरूम और किचन की सफाई भी है जरूरी

अगर आपके घरों में बाथरूम और किचन से स्मेल आती है तो आपको ध्यान से उसे साफ करना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो ये ज्यादा परेशानी भरी स्थिति हो सकती है। इन एरिया से भी बहुत बदबू आती है और ऐसे में ये जरूरी है कि आप इन्हें भी वेंटिलेटेड रखें और ऐसी जगह पर एग्जॉस्ट जरूर लगाएं। इसके साथ ही आप इन जगहों पर बहुत ज्यादा खुशबू वाली कोई चीज़ न रखें।

smell from home and seapage

स्मेल खत्म करने के लिए ये करें

  • स्मेल खत्म करने के लिए एक जार में चारकोल रखा जा सकता है।
  • नींबू उबाले जा सकते हैं जिससे स्मेल बाहर जाएगी
  • एयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • घर में डी-ह्यूमिडिफायर भी इस्तेमाल किया जा सकता है

Recommended Video

अगर आपके घर में जरूरत से ज्यादा सीलन आ रही है तो आप उसके लिए घर पर प्रोफेशनल क्लीनिंग जरूर करवाएं क्योंकि ऐसी चीज़ें साल दर साल बहुत ही ज्यादा परेशानी बढ़ती जाएगी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें, अगर आपकी भी कोई ऐसी समस्या है तो उसे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP