Reuse Hacks: हम अक्सर मार्केट से खाना का सामान खरीदते हैं, जो अलग-अलग तरह के पैकेट में पैक होकर आते हैं। हम सामान इस्तेमाल करते हैं और पैकेट को फेंक देते हैं। अब आप कहेंगे कि खाली पैकेट का हम क्या कर सकते हैं? आइए जानते हैं नमक के खाली पैकेट को इस्तेमाल करने के आसान हैक्स।
नमक के पुराने पैकेट को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका है कि आप मेहंदी की कीप बनाएं।
नमक के खाली पैकेट को आप फेंकने की बजाए, अलग-अलग चीजों को संभाल कर रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम सभी के घर में ढेर सारा छोटा-छोटा समान होता है। अब चाहें तो बच्चों से कलर से लेकर छिली हुई मुंगफूली को संभाल कर रखने के लिए भी नमक के पैकेट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज
नमक के खाली पैकेट से आप अपना घर भी सजा सकते हैं। आपको बस पैकेट की पतली-पतली स्टाइप काटनी है। उससे आप आर्टिफिशल फ्लावर पॉट और ऐसी की कई चीजें बना सकते हैं। नमक के खाली पैकेट से घर बहुत खूबसूरत लगता है।
नमक के खाली पैकेट को साफ कर आप चटाई भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस अलग-अलग पैकेट को खाली कर जोड़ना है। अब आप इस चटाई को खाना खाने के लिए और अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सभी टिप्स के अलावा आप नमक के पैकेट की मदद से अपने घर के पेंट को भी साफ रख सकते हैं। आपको बस किचन में गैस के ऊपर नमक के खाली पैकेट को लगाना है, ताकी आपके पेंट गंदा ना हो।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः बिना पैसे खर्च किए पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।