दवाई की खाली शीशी को फेंके नहीं, ऐसे करें होम डेकोर में इस्तेमाल

क्या आप भी घर में पड़ी एक्सपायर दवाई की शीशी को फेंक देते हैं? हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ट्राई करके आप बोतल रीयूज कर सकते हैं।

 

 

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-29, 10:00 IST
What can I do with empty medicine bottles

Reuse Idea:जब कभी घर में कोई बीमार होता हैं तो घर में दवाइयों की लाइन लग जाती है। बच्चों को खास कर सिरप के रूप में दवा दी जाती है। दवा खत्म होते ही हम बॉटल को बेकार समझ कर कूड़ेदान में डाल देते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप बॉटल फेंकने के बजाए सहेज कर रखेंगे। जी हां आप दवा की खाली शीशी को रियूज कर होम डेकोर में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ना तो ज्यादा पैसा लगता है ना ही ज्यादा मेहनत लगती है। आइए जानते हैं इसे कैसे तैयार किया जा सकता है।

दवाई की खाली शीशी से बनाएं होम डेकोर (how to reuse empty medicine bottle)

medicine bottle

  • होम डेकोर बनाने के लिए सबसे पहले दवा की बॉटल को गर्म पानी और सर्फ से साफ कर लें।
  • इसके बाद इसके ऊपर चिपकाए हुए स्टिकर को निकाल कर बॉटल से दाग साफ कर लें।
  • अब घर में रखी जूट की रस्सी को बॉटल पर फेविकोल की मदद से चिपकाएं।
  • रस्सी को नीचे से गोल-गोल चिपकाना शुरू करें और ऊपर तक बॉटल को कवर कर दें।
  • अब आप कुछ देर के लिए इसे सूखने के लिए धूप में छोड़ दें। (किताबों की मदद से कैसे करें घर को रिनोवेट)
  • बॉटल को सजाने के लिए आप घर में बचे हुए लेस निचले और ऊपरी हिस्से में चिपका सकते हैं।
  • इसके अलावा आप रंग बिरंगे स्टोन भी चिपका सकते हैं।

यह भी पढ़ें-आलू के छिलके को फेंकने की जगह गार्डन में इस तरह से करें इस्तेमाल

medicine bottle uses

  • बाजार में मिलने वाले आर्टिफिशियल फूल चिपका कर भी आप से अच्छा सा लुक दे सकते हैं।
  • आखिर में फाइनल लुक देने के लिए आप इसमें ताजे या आर्टिफिशियल फूल डाल कर इसे टेबल पर रख सकते हैं। (कपड़ों से दाग कैसे करें गायब)
  • आप चाहें तो इसे अपने मनपसंद रंग से कलर कर सकते हैं।
  • तैयार है आपका होम डेकोर, आप इस तरह से दवाइयों की शीशी से कई तरह के छोटे बड़े होम डेकोर तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Cleaning Hacks: कैबिनेट के दरवाजे को साफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

Image Credit-Craft Engineer/ Facebook/ Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP