How do you clean cabinets quickly: आजके समय अधिकतर लोग अपने को अलग तरह से डिजाइन कराते हैं ताकि उनका घर सुंदर और आकर्षक दिख सके। आज के समय लोग अलमारी खरीदने की जगह कमरे में वॉल से जुड़ी हुई वार्डरोब या कैबिनेट बनवाना पसंद करते हैं जिससे कमरे का लुक यूनिक लगे। हालांकि हम रोजाना अपने घर की सफाई करते हैं लेकिन अलमारी व कैबिनेट की डेली बेसेस पर सफाई करना मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में हम इन्हें महीनें-छह महीने के अंतराल पर साफ करते हैं। अब ऐसी सिचुवेशन पर कई बार कैबिनेट के दरवाजे पर दाग धब्बे लग जाते हैं जो देखने में गंदे लगते हैं। ये दाग आसानी से साफ होने का नाम भी नहीं लेते हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने कैबिनेट के दरवाजे को साफ कर सकती हैं।
बाथरूम में मौजूद टूथपेस्ट न केवल दांत को साफ रखने में मदद करता है बल्कि घर के कई कामों को आसान बनाता है। कैबिनेट या अलमारी के दरवाजे पर लगे दाग को हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ समय के बाद गीले कपड़े की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
इसे भी पढ़ें-किचन कैबिनेट अंदर से हो गई है चिपचिपी तो करें ये काम
मेन्स के काम में इस्तेमाल आने वाला शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर दाग को हटा सकती हैं। कई बार लोग अलमारी के दरवाजे पर मिरर लगवाते हैं। ऐसे में आप मिरर पर लगे दाग को हटाने के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब कपड़े की मदद घुमाते हुए हल्के हाथों से पोंछते हुए साफ करें।
दाग को हटाने के लिए हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सेनेटाइजर में पानी की कुछ बूदें मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद सेनेटाइजर को कैबिनेट पर लगे हुए दाग पर स्प्रे करें। कुछ देर के बाद कपड़े की मदद से पोंछते हुए अंदर और बाहर की साफ करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-पति की शेविंग क्रीम से बहुत आसानी से सुलझाई जा सकती हैं घर की ये 5 कॉमन समस्याएं
कैबिनेट पर लगे पेंट या ग्रीस को हटाने के लिए तारपीन के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में तारपीन का तेल लें। अब सूती कपड़े को तेल में गीलाकर करके दाग वाली जगह पर रगड़ते हुए साफ करें।
कैबिनेट पर जमीं गंदगी को हटाने के लिए आप विनेगर, बेकिंग सोडा और नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।