लोशन की खाली बोतल है बहुत काम की चीज, फेंकने की जगह ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

Lotion Bottles Reuse: लोशन की खाली बोतल का आप क्या करते हैं? इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे खाली बोतलों को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
reuse lotion bottles
reuse lotion bottles

Lotion Bottles Reuse: लोशन की खाली बोतल को फेंकने की जगह आप उसे रियूज करके अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल हम कोई भी सामान खरीदते हैं, तो उसकी पैकिंजिंक की कीमत भी हमसे ही वसूल की जाती है। ऐसे में जरूरी है कि हम हर एक चीज को बिना वेस्ट समझे इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं आप कैसे लोशन की बोतल को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोशन की खाली बोतल को करें सफाई के लिए इस्तेमाल

how to reuse lotion bottles

  • लोशन की खाली हुई बोतल को आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि उसमें पंप लगा होता है। इसके लिए आपको घर पर ही क्लीनर बनाना है और उसे लोशन की बोतल में डाल लेना है।
  • इसके बाद जब भी सफाई करें पंप दबाकर लिक्विड निकाल लें। इससे आपका घर भी साफ हो जाएगा और लिक्विड भी आसानी से स्टोर हो जाएगा।

लोशन की बोतल से पेन स्टैंड बनाएं

reuse lotion bottle as pen stand

  • लोशन की खाली बोतल को काटकर आप आसानी से पेन स्टैंड भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले बोतल को बीच में से काटना होगा।
  • इसके बाद बोतल को कपड़े से पेपर की मदद से कवर कर खाश लुक दे दें। आपको बोतल के ऊपर के हिस्से में छोटा सा होल करके उसे किल पर टांग देना है।
  • अब आप इसमें पेन या पेंसिल आसानी से रख सकते हैं।

खाली बोतल से खिलौने बना सकते हैं आप

reuse lotion bottle as toy

  • लोशन की बोतल का प्लास्टिक बहुत मजबूत होता है। ऐसे में आप उसे इस्तेमाल करके छोटे बच्चों के लिए खिलौने भी बना सकते हैं।
  • इसके लिए आपको खाली बोतल के साथ-साथ कुछ पेपर और कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कन चाहिए होंगे।
  • आप इन चीजों को इस्तेमाल करके आसानी से लोशन की खाली बोतल को काम में ला सकते हैं।

खाली बोतल में स्टोर करें हैंड वॉश

reuse bottle as hand wash bottle

  • इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप लोशन की खाली बोतल में हैंड वॉश भी स्टोर कर सकते हैं।
  • इससे आपको हर महीने हैंड वॉश की बोतल की जगह पाउच लेना है और जिससे खर्च कम आएगा। साथ ही काम भी हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP