herzindagi
diy for home decoration

बिना पैसे खर्च किए कार्डबोर्ड से बनाएं ऑर्गेनाइजर, घर को करें डेकोरेट

Cardboard DIY- घर में पड़े पुराने कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमाल कर आप कई तरह के क्राफ्ट बना सकती हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-12-30, 00:06 IST

घर पर आने वाला अधिकतर सामान गत्ते के डिब्बे में पैक होकर आता है। इतना ही नहीं बल्कि घर शिफ्टिंग के समय में भी आमतौर पर कार्डबोर्ड के बॉक्स में भरकर सामान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता है। यूज होने के बाद इन डिब्बों को कचरा समझकर इधर-उधर फेंक दिया जाता है। अगर आपके घर में कार्डबोर्ड बॉक्स का ढेर लगा हुआ है और आप इन्हें इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इन हैक्स को जरूर ट्राई करें।

गिफ्ट बॉक्स (Gift Box)

उपहार खरीदने के साथ उन्हें पैक करने के लिए भी अलग से चार्ज देना पड़ता है। ऐसे में आप घर में पड़े कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर उपहार में चार-चांद लगा सकती हैं। कार्डबोर्ड को आप अपने हिसाब से डिजाइन कर क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं। गिफ्ट बॉक्स सजाने के लिए आप प्रिंटेड चार्ट पेपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।gift box

 

इसे भी पढ़े- खराब हो गए प्लास्टिक के गमलों को फेंके नहीं , ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

क्लॉथ ऑर्गेनाइजर (Clothes Organizer)

कपड़ों को सही से रखने के लिए अक्सर लोग रेडीमेड क्लॉथ रैक व आर्गेनाइजर (कपड़ों का रियूज) खरीदते हैं। जिसमें उन्हें अच्छा खासा पैसा भी खर्च करना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि आप बिना पैसे खर्च किए कार्डबोर्ड से क्लॉथ ऑर्गेनाइजर बना सकती हैं। बॉक्स को आप अपने हिसाब से डेकोरेट भी कर सकती हैं। हल्के होने के कारण आप इन बॉक्स को अपने हिसाब से एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट कर सकती हैं।

cloth organizer

हैंगिंग टैग (Hanging Tag)

यह विडियो भी देखें

घर को सजाने के लिए लोग आर्टिफिशियल डेकोरेशन मटेरियल जैसे स्टेचू, हैगिंग टैग, वेलकम बैनर आदि खरीद कर अपने घर को सजाते हैं। अगर आप अपने घर को सजाने के लिए पैसे खर्च करने के बारे में सोच रही हैं तो आपको बता दें कि आप कार्डबोर्ड की हेल्प से वॉल हैंगिंग डेकोरेशन आइटम घर पर बना सकती हैं।

hanging tag

इसे भी पढ़े- पुरानी-फटी बेडशीट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

रैक डिवाइडर (Rack Divider)

मेकअप से जुड़ी छोटी-छोटी सामानों को सुलझाने और ढूंढने में महिलाओं (घर पर बनाएं बुक शेल्फ) को अपना काफी समय देना पड़ता है। ऐसे में आप कार्डबोर्ड बॉक्स को अपने सामान के अनुसार सेट कर ऑर्गेनाइजर की तरह यूज कर सकती हैं। इससे आपको अपने मेकअप का सामान खोजने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। कार्डबोर्ड बॉक्स को आप अपने हिसाब से सजा कर आप अपने रूम को एक अलग लुक दे सकती हैं। आप अपने सामान के हिसाब से कार्डबोर्ड बॉक्स में सेक्शन बना सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।