herzindagi
tips to reuse beer bottles

Reuse Ideas: घर में पुरानी बीयर की बोतलों को छुपाने या फेंकने का है झंझट? घर के कामों में इस तरह से आसानी से करें इस्तेमाल

बीयर की बोतलें घर में यहां वहां पड़ी रहती है, क्योंकि आपको इसे घर से बाहर ले जाकर फेंकने में भी आलस आता है। 
Editorial
Updated:- 2023-12-31, 08:00 IST

अक्सर देखा जाता है कि लोग घर में बीयर की बोतलों को छुपाने की कोशिश करते हैं। कई बार लोग बीयर पीने के बाद फेंकने के लिए भी ऐसे पैकेट का यूज करते हैं, जिसमें बीयर की बोतल नजर ना आए। ऐसी चीजें अक्सर पीजा और फ्लैट में रहने वाले लोगों के साथ देखा जाता है।

उन्हें बीयर पीने का शौक भी होता है, लेकिन इसे छिपाने की भी चिंता रहती है। अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीयर के कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जिसके बाद आपको कभी बीयर की इन बोतलों को छिपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खुलेआम इसे घर में रख सकते हैं और आपको किसी के सामने शर्मिंदगी भी नहीं उठानी पड़ेगी।

हैंगिंग बालकनी डेकोरेशन

tips to reuse glass bottle

आप इन बीयर की बोतल का प्रयोग  बालकनी डेकोरेशन के लिए कर सकते हैं। ऐसी सजावट देखने के बाद किसी को भरोसा नहीं होगी की इसे आपने घर में बनाया है। इसके लिए आपको दिवाली वाली लाइटों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आप केवल बालकनी में ही नहीं घर की छतों पर और कमरों में भी सजा सकती हैं।

सबसे पहले आपको बीयर की बोतलों को एक साथ रस्सी से एक सीधी रेखा में बांध लेना चाहिए। फिर कमरे की दीवारों पर एक कोने से दूसरे कोने पर लटका दें। अब आप इसे दिवाली की लाइटों से सजाएं। रात में लाइट बंद करने के बाद यह बेहद सुंदर लगेंगे।

इसे भी पढ़ें-  Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

 

लपेटी हुई बोतलें

Easy tips to reuse glass bottles

अगर आप चाहते हैं कि बिल्कुल भी पता न चलें कि यह बीयर की बोतल है, फिर आप बोतलों को सूत या ऊन से लपेट सकते हैं। इसे देखने के बाद किसी को भरोसा नहीं होगी कि यह बीयर की बोतल है। आप इसे घर में फ्लावर पॉट बनाकर यूज कर सकते हैं। नकली फूल सजाने के लिए भी यह यूज किया जा सकता हैं।

इसे भी पढ़ेंः बोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज

यह विडियो भी देखें

सजावट में इस तरह करें प्रयोग

Easy tip to reuse glass bottles

आप घर में इसे सिक्के रखने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं। आप इसमें ऊपर तक सिक्के भर दें और इसे टेबल पर सजाएं। घर में आए हर किसी का ध्यान इस पर जाएगा। सजावट के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। किसी को नहीं लगेगा कि यह बीयर की बोतल है। (पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें)

किचन में आएगा काम

tips to reuse glass bottles

इन बोतल को आप सॉस रखने के लिए कर सकते हैं। किसी को पता भी नहीं चलेगी कि यह बीयर की बोतल है। साथ ही आप चाहे तो इसमें तेल भी भर के रख सकते हैं। इस तरह किचन में प्लास्टिक की खराब बोतल से आपको छुटकारा मिल जाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।