Pillow Cover Cleaning: तकिए के कवर पर लग गए हैं कॉफी या चाय के दाग तो चुटकियों में ऐसे करें साफ

Pillow Cover Cleaning: तकिए के कवर से जिद्दी दागों को हटाना बहुत मुश्किल होता है। महंगे डिटर्जेंट यूज करने के बाद भी कवर्स फिर भी साफ नहीं होते हैं। 

ways to remove tea or coffee stains from pillow cover
ways to remove tea or coffee stains from pillow cover

Pillow Cover: समय-समय पर तकिए के कवर्स को साफ करना बहुत जरूरी होता है। कई बार चाय या कॉफी गिरने से तकिए के कवर पर जिद्दी दाग लग जाते हैं जिन्हें साफ करना बहुत मुश्किल होता है। आप चाहे कोई भी डिटर्जेंट यूज कर लें लेकिन तकिए के कवर पर लगे जिद्दी दागों को हटाना नामुमकिन हो जाता है। चलिए आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिससे आप तकिए के कवर पर लगे कॉफी या चाय के दाग आसानी से साफ कर सकती हैं।

1)आलू से करें तकिए के कवर को साफ

tips to remove tea or coffee stains from pillow cover

तकिए के कवर पर लगे हुए चाय या कॉफी के निशान साफ करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आलू को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें और फिर इस पानी को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें। इसके बाद पानी को एक बाल्टी में डाल दीजिए और फिर इसमें तकिए के कवर को भिगो दें। फिर 20 मिनट के लिए तकिए के कवर को इस पानी में रहने दीजिए। इसके बाद साफ पानी से तकिए के कवर को धो लें। ऐसा करने से तकिए का कवर आसानी से साफ हो जाएगा।

2)नेल पेंट रिमूवर से करें तकिए के कवर को साफ

वैसे तो नेल पेंट रिमूवर से बर्तन, फर्नीचर आदि किसी भी चीज पर अगर परमानेंट मार्कर से लिखा हुआ है तो आप उसे इसकी मदद से साफ कर सकती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप आसानी से तकिए के कवर को भी नेल पेंट रिमूवर से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको तकिए के कवर के उस भाग पर नेल पेंट रिमूवर लगाना होगा जिस पर चाय या कॉफी का निशान हो। आपको सबसे पहले एक कॉटन में नेल पेंट रिमूवर की कुछ बूंद डालनी होगी और इसके बाद तकिए के कवर के दाग वाले हिस्से में लगाना होगा। ऐसा करने के कुछ मिनटों बाद चाय या कॉफी का निशान तकिए के कवर से गायब हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:नींबू की मदद से कुछ इस तरह आप भी चमकाएं घर की टाइल्स

3)सफेद सिरके से करें तकिए के कवर को साफ

सिरके की मदद से जिद्दी दागों को हटाना आसान हो जाता है। तकिए के कवर पर अगर पीलापन हो गया है या फिर कॉफी या चाय के दाग लगे हुए हैं तो आप सफेद सिरके की कुछ बूंद को तकिए के कवर पर स्प्रे कर दें। इसके बाद दाग वाले हिस्से को पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से तकिए के कवर पर लगे दाग हट जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

आप इन टिप्स की मदद से तकिए के कवर्स को साफ कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP